फिरोजाबाद की ​हवा में फिर घुला जहर, वायु गुणवत्ता सूचनांक 363 एक्यूआई तक पहुंचा

Agra Zone

(www.arya-tv.com) एक बार और फिर से फिरोजाबाद की ​हवा जहरीली होती जा रही है। हवा में घुलनशील हानिकारक तत्वों पीएम-2.5 और पीएम-10 की मात्रा में इजाफा होने के कारण वायु गुणवत्ता सूचनांक 363 एक्यूआई तक पहुंच गया। हवा की गुणवत्ता प्रभावित होने के कारण लोगों को सांस लेने दिक्कत जैसी शिकायतें दिखीं। वहीं सुबह से शाम तक धूप की लुकाछिपी के कारण असमान में धुंध जैसी स्थिति देखने को मिली। प्रदूषण की स्थिति ऐसी रही कि देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल रहा।

वायु प्रदूषण का ग्राफ ​फिर बढ़ा
ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) क्षेत्र फिरोजाबाद में वायु प्रदूषण का ग्राफ फिर से बढ़ते दिख रहा है। चार दिसंबर से हवा की गुणवत्ता में गिरावट का ग्राफ तीसरे दिन यानि सोमवार को भी बेहद खराब स्थिति में दिखा। नगला भाऊ स्थित सीपीसीबी केंद्र की रिपोर्ट मुताबिक फिरोजाबाद की हवा में सर्वाधिक प्रदूषण वाहनों और इंडस्ट्रीज से निकलने वाले धुआं कार्बनिक तत्वों सड़कों पर उड़ने वाली धूल, निर्माण स्थलों पर खुले में रखी निर्माण सामग्री के अति सूक्ष्म कणों के हवा में घुल जाने के कारण उत्पन्न हो रहा है।

वहीं, शादी समारोह में हुई ​आतिशबाजी के कारण भी वायु प्रदूषण बढ़ा है। बरहाल नगला भाऊ पर स्थापित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑनलाइन मॉनीटरिंग केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब चार बजे तक हवा में घुलनशील हानिकारक तत्व पीएम-2.5 की मात्रा 486 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीं अन्य हानिकारक तत्वों यानि पीएम-10 की मात्रा में भी भारी इजाफा हुआ है। हवा में पीएम-10 की मात्रा 414 माइक्रो मिलीग्राम दर्ज की गई है।

अन्य हानिकारक तत्वों भी खराब कर रहे सुहागनगरी की आबोहवा
एनओ-2—71 माइक्रो मिलीग्राम
एनएच-3— 53 माइक्रो मिलीग्राम
एसओ-2— 19 माइक्रो मिलीग्राम
सीओ-2—81 माइक्रो मिलीग्राम

चार दिन से लगातार बढ़ रहा सुहागनगरी में वायु प्रदूषण का ग्राफ
दिनांक             वायु गुणवत्ता सूचनांक यानि एक्यूआई
3 दिसंबर           223 एक्यूआई
4 दिसंबर           364 एक्यूआई
5 दिसंबर       341 एक्यूआई
6 दिसंबर        363 एक्यूआई

क्षेत्रीय ​अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ. मनोज ​कुमार चौरसिया ने बतासा कि मौसम में अचानक आए बदलाव एवं कार्बनिक तत्वों की मात्रा बढ़ने के कारण वायु की गुणवत्ता खराब हो रही है। जांच करेंगे किस क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता खराब वाले तत्वों की अधिकता है। वैसे मौसम में साफ होने पर वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।