लखनऊ वासियों को नए साल में तोहफा:PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे लाइट हाउस योजना का शिलान्यास

Lucknow

(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लाईट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) का शिलान्यास करेंगे। लखनऊ के 1040 लोगों को कम कीमत पर मकान मिलेंगे। फ्लैट का आवंटन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अनुसार किया जाएगा और डूडा के माध्यम से डीएम की अध्यक्षता में खुली लॉटरी कराई जाएगी।

देश में छह राज्यों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीसी इंडिया) की नींव और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के वितरण कार्यक्रम में दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन शहीद पथ स्थित अवध विहार योजना में सुबह 11 बजे प्रस्तावित प्रोजेक्ट से लाइव जुड़ेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कई कैटेगरी में अवार्डों की घोषणा भी करेंगे। इसके बाद एलएचपी का शिलान्यास किया जाएगा।

नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश अव्वल रहा है। आयोजन के दौरान मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना व शहरी मिशन के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना व शहरी मिशन का उद्देश्य 2022 तक सभी को आवास देने का है।

यह होंगे पात्र

सालाना आय तीन लाख होनी चाहिए नगर निगम सीमा का निवासी होना चाहिए कोई अपना आवास नहीं होना चाहिए, इसका शपथ पत्र देना होगा