राम मंदिर से पहले अयोध्या को एक और सौगात, श्रीराम एयपोर्ट तैयार, PM नरेंद्र मोदी करेंगे उदघाटन

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी के अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. इस बीच भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. भगवान राम की नगरी में बनाया जा रहा श्रीराम एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. इसका उद्घाटन होना है. माना जा रहा है कि 15 दिसंबर को श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है.

2 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर तक एयरपोर्ट को तैयार करने का निर्देश दिया था. अब प्राण प्रतिष्ठा के पहले भगवान श्रीराम की नगरी में बनाए गए श्रीराम एयरपोर्ट का संचालन 15 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच में शुरू करने के लिए तैयारी कर ली गई है.

सूत्रों की मानें तो 15 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. हालांकि पूरे मामले पर अभी जिला प्रशासन स्पष्ट वक्तव्य नहीं दे रहा है लेकिन जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 97% अयोध्या एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है और हम 15 दिसंबर तक पूर्ण रूप से कार्य पूरा करेंगे. इसके बाद हम उड़ानें शुरू कर सकते हैं.

हालांकि जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तक एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए कोई तिथि का चयन नहीं किया गया है. टर्मिनल बिल्डिंग के साथ-साथ अयोध्या एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है, जिसे 15 तारीख तक पूर्ण रूप से तैयार कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी अयोध्या ने कहा कि हमारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. प्रथम चरण का कार्य एयरपोर्ट का पूरा हो चुका है. 15 दिसंबर तक श्रीराम एयरपोर्ट पर फिनिशिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. हम लोग इस स्थिति में आ गए हैं कि एयरपोर्ट का संचालन शुरू किया जा सके. निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर आकाश कसेरा की मानें तो 15 दिसंबर को एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट की तैयारी को लेकर निर्देशित किया गया है. इंजीनियर ने कहा कि हमने अधिकतम कार्य पूरा कर लिया है और 15 दिसंबर से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा सकता है. प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना दी गई है.