(www.arya-tv.com) रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ दिन-ब-दिन नए रिकॉर्ड बना रही है, और बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड 6 दिनों में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, और इसका तहलका बदस्तूर जारी है।
ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब किसी A सर्टिफिकेट वाली फिल्म ने पहले मंडे टेस्ट में धमाकेदार कमाई की, जबकि सामान्य फिल्में भी ऐसा बहुत कम कर पाती हैं। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी ‘एनिमल’ दिन दोगुना मुनाफा कमा रही है और खूब नोटों की बरसात हो रही है।
हालांकि, फिल्म में काफी हिंसक और क्रूरता भरे सीन्स के कारण ‘एनिमल’ की आलोचना भी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं और यह तगड़ा बिजनेस कर रही है। Animal ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाया, देश और दुनियाभर में कितना कलेक्शन किया, यहां आपको विस्तार से बता रहे हैं।
‘एनिमल’ में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर भी हैं। हर किरदार अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं बॉबी देओल। अनिल कपूर ने ‘एनिमल’ में Bobby Deol की कास्टिंग को ‘मास्टर स्ट्रोक’ बताया था, और ऐसा लग भी रहा है।
जो भी दर्शक ‘एनिमल’ देखकर आ रहे हैं, वो बॉबी देओल की तारीफ करते नहीं थक रहे। ‘वर्ड ऑफ माउथ’ से ‘एनिमल’ को अच्छा फायदा हो रहा है। एक दिसंबर को रिलीज हुई ‘एनिमल’ ने 63.8 करोड़ की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की थी, जिसके बाद से इसकी तगड़ी कमाई हो रही है। हालांकि फर्स्ट मंडे टेस्ट में पास होने के बाद से ‘एनिमल’ की कमाई लगातार गिर रही है।
6 दिन में इंडिया में कमाए 312.96 करोड़
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, छठे दिन यानी 6 दिसंबर को ‘एनिमल’ ने 30 करोड़ का कलेक्शन किया, जोकि पांचवे दिन के मुकाबले कम है। पांचवे दिन यानी पहले मंगलवार को फिल्म की कमाई 37.47 करोड़ रही थी। इस तरह ‘एनिमल’ ने छह दिनों में देशभर में 312.96 करोड़ कमा लिए हैं। बता दें कि छठे दिन का अभी कन्फर्म कलेक्शन आया नहीं है। ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं।
इतनी रही ‘एनिमल’ की ऑक्यूपेंसी
‘एनिमल’ की ऑक्यूपेंसी की बात करें, तो 6 दिसंबर को सुबह के शोज में 23.07%, दोपहर के शोज में 31.06% और शाम के शोज में 36.65% रही। वहीं रात के शोज में ऑक्यूपेंसी रेट बढ़कर 48.74% जा पहुंचा।
‘एनिमल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो इसने छह दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। चार दिन में ही इसने 425 करोड़ रुपये कमा लिए थे।