पीएम मोदी ने की कृषि मेले व पशु प्रदर्शनी की सराहना, ट्विटर पर लिखा- बेहतरीन प्रयास!

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मुजफ्फरनगर में आयोजित किए गए राष्ट्रीय कृषि मेले और पशु प्रदर्शनी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो व तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- बेहतरीन प्रयास! इस तरह के किसान मेलों से जहां हमारे ज्यादा से ज्यादा अन्नदाता भाई-बहन आधुनिक टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रेरित होंगे, वहीं उनकी आय के साधन भी बढ़ेंगे।

वहीं शुक्रवार को किसान मेले में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि पशु एवं कृषि मेला किसानों में उत्साह भरने का काम करेगा। पशुपालन में यूपी की हरियाणा और पंजाब से प्रतिस्पर्धा होगी। पांच साल में यूपी के पशुपालक हरियाणा को टक्कर दे सकेंगे।

किसान मेले के समापन समारोह में संजीव बालियान ने कहा कि पशु पालन में पश्चिम के लोग हरियाणा और पंजाब की अपेक्षा पीछे हैं। पशु मेले का उद्देश्य यहां के किसानों को यह जानकारी देना था कि हम भी अच्छी नस्ल के पशुओं को पाल सकते हैं। जिस तरह का उत्साह किसानों में दिखाई दिया है, वह खुशी देने वाला है।

हरियाणा और पश्चिमी यूपी के पशुओं की रही धूम
पशु प्रदर्शनी और कृषि मेले में हरियाणा और पश्चिमी यूपी के पशुओं की धूम रही। प्रत्येक वर्ग में पशु सराहे गए और इनाम के लिए भी चयन हुआ। भेड़ वर्ग में मुजफ्फरनगर चैंपियन रहा।

प्रदर्शनी का सर्वश्रेष्ठ पशु करनाल का शूरवीर चुना गया। मुर्राह नस्ल में भी शूरवीर को पहला स्थान मिला। घोड़ों की प्रदर्शनी में गाजियाबाद के वेदांत चौधरी के घोड़े ने प्रथम और शामली के शौर्य निर्वाल का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा।

बुढ़ाना से आए संदीप की भेड़ प्रथम, मुजफ्फरनगर के सचिन की दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। युवा भेड़ के वर्ग में मुजफ्फरनगर के मोहम्मद हासिम की भेड़ प्रथम और सुशील की भेड़ दूसरे स्थान पर रही। लड़वा गांव के गौरव मान की बकरियों को तीन अलग-अलग वर्ग में दूसरा और संजय कुमार को तीसरा स्थान मिला। दुधारू भैंस में शामली के ओमवीर की भैंस पहले स्थान पर रही।