पीएम मोदी को कतई पसंद नहीं है इंडियन पैरेंट्स की ये आदत, मासूम बच्‍चों को दे डाली इतनी बड़ी सलाह

# National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को ही नहीं बल्कि युवाओं और छात्रों को भी एक सही दिशा देने के प्रयास में लगे हुए हैं। वे अपने शो ‘परीक्षा पर चर्चा’ के जरिए छात्रों के कई सवालों का जवाब देते हुए नजर आते हैं।

एक बार कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने नरेंद्र मोदी जी से पूछ लिया कि ‘हमें हार्ड वर्क करना चाहिए या स्‍मार्ट वर्क’। इसका मतलब है कि हमें मेहनत करके अपना काम करना चाहिए या फिर अपनी समझदारी और सूझबूझ के साथ आगे बढ़ना चाहिए। आगे जानिए छात्र के इस सवाल पर मोदी जी ने क्‍या जवाब दिया।

पीएम मोदी का जवाब

छात्र के इस सवाल पर मोदी जी ने पैरेंट्स को बच्‍चों पर परीक्षा में अच्‍छे नंबर लाने का दबाव न डालने की सलाह दी और साथ ही छात्रों को हार्ड वर्क और स्‍मार्ट वर्क के बीच संतुलन बनाकर चलने के कुछ टिप्‍स भी बताए। अगर आप भी एक पैरेंट या स्‍टूडेंट हैं, तो आपके लिए मोदी जी के ये टिप्‍स बहुत काम के साबित होने वाले हैं।

मां-बाप को दी सलाह

पीएम मोदी का कहना है कि अक्‍सर मां-बाप अपने बच्‍चे पर परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने का दबाव डालते हैं। वो चाहते हैं कि उनका बच्‍चा क्‍लास में टॉप करे लेकिन हर बच्‍चे का दिमाग एक जैसा नहीं होता है इसलिए पैरेंट्स को अपने बच्‍चे पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं डालना चाहिए।

बच्‍चे क्‍या करें

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बच्‍चों से कहा कि उन्‍हें अपनी काबिलियत को कम नहीं आंकना चाहिए। हर बच्‍चे में कोई न कोई हुनर जरूर होता है जिसे उसे पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए और खुद को दूसरों से कम नहीं समझना चाहिए।

हार्ड वर्क या स्‍मार्ट वर्क

इस सवाल के जवाब पर मोदी जी ने कहा कि कुछ लोग मुश्किल से ही चतुराई या समझदारी से काम कर पाते हैं और कुछ लोग चतुराई और समझदारी से कड़ी मेहनत करते हैं। उन्‍होंने कहा कि हमें स्‍मार्ट और हार्ड वर्क की बारीकियों को सीखना चाहिए और अपनी इच्‍छा के अनुसार परिणाम पाने के लिए उसके अनुसार ही काम करना चाहिए।