(www.arya-tv.com) दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. 20 अक्टूबर को पीएम मोदी का संभावित वाराणसी दौरा है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 1300 करोड़ का दीवाली गिफ्ट देंगे. इसमे 400 करोड़ की लागत से बना सिगरा स्टेडियम भी शामिल है. यह स्टेडियम पूर्वांचल के खिलाड़ियों की तकदीर बदल देगा.
वाराणसी में बना यह स्पोर्ट्स स्टेडियम कई मायनों में बेहद खास है. इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई हैं. यहां बने मल्टी लेबल मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को पैरा ओलंपिक के मानकों पर तैयार किया गया है. इसके साथ ही यहां फुटबॉल और क्रिकेट ग्राउंड भी बनाया गया है. बता दें कि इस स्टेडियम का काम अलग-अलग फेज में हुआ है. इसके पहले फेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कर चुकें हैं.
मिलेंगी यह सुविधाएं
इन सब के अलावा खिलाड़ियों के लिए 150 बेड का हाईटेक हॉस्टल, फूड कोर्ट, पार्किंग सहित कई अन्य सुविधाएं हैं. खास बात यह है कि यहां बने क्रिकेट ग्राउंड में बारिश भी खलल नहीं डाल पाएगी.
खेले जा सकेंगे 50 से ज्यादा तरह के गेम
वाराणसी स्मार्ट सिटी के पीआरओ शाकम्भरी नंदन ने बताया की इस मल्टी लेबल मल्टीस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कराटे, टेबल टेनिस, स्क्वाश, बिलियर्ड्स, इंडोर बास्केट बॉल कोर्ट, कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पुल, कवर्ड वार्म अप स्विमिंग पुल, जिम सहित 50 तरह के खेल खेलें जा सकेंगे.
खिलाड़ियों से करेंगे संवाद
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम की एक छोटी जनसभा भी होगी, जिसमें सीधे तौर पर पीएम खिलाड़ियों को संबोधित भी करेंगे.
पीएम ने लिया था जायजा
अपने पिछले दौरे पर 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वाराणसी आये थे, तो वह अचानक ही इस स्टेडियम पहुंच गए. यहां निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. उस समय उन्होंने अधिकारियों से इसके काम की समीक्षा की थी और इसे समय से पूरा कराने का निर्देश भी दिया था.अब करीब 4 महीने बाद पीएम इसका उद्घाटन करने यहां आ रहे हैं.