प्रधानमंत्री ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की राष्ट्रीय समिति की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित किया

Lucknow
  • अधिकारों की रक्षा, सजगता और सक्रियता के साथ-साथ कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति भी सजगता आवश्यक: प्रधानमंत्री
  • ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत सभी देशवासियों को अपने कर्तव्यों के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना होगा
  • ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ ऐसे मनाया जाए, जिससे कि आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 के अवसर पर हम सभी मानवता की रक्षा के प्रति समर्पित और कर्तव्य भाव से भरे हुए हों
  • जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अपना बलिदान दिया, परिवार न्यौछावर हुए, उन सभी को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य
  • कोई भी समाज व पीढ़ी अपने पूर्वजों के पराक्रम को भूल नहीं सकती: प्रधानमंत्री
  • इतिहास और विरासत के साथ-साथ आने वाले भविष्य का संकल्प लेना और उसके लिए कार्य करना आवश्यक
  • देश की पीढ़ियों ने जीवन मूल्यों के प्रति समझौता न करते हुए अपने संघर्षों को जारी रखा
  • ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भावी इतिहास को बनाने के संकल्प का उत्तम अवसर
  • अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में पूरे देश के जन-जन की भागीदारी आजादी के दीवानों व बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी: प्रधानमंत्री
  • उ0प्र0 में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे: मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से पूरे देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा
  • उ0प्र0 का इतिहास स्वतंत्रता आन्दोलनों की गाथाओं से ओत-प्रोत
  • उ0प्र0 के विभिन्न जनपद प्रथम स्वातंत्र्य समर की प्रमुख घटनाओं के साक्षी रहे
  • अमृत महोत्सव के इस पावन अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के सेनानियों के अमर बलिदानों को आम जनमानस के सामने लाकर हमें गौरव की अनुभूति हो रही
  • लखनऊ में ओलम्पिक तथा मेरठ में पैराओलम्पिक खेलों के मेडल प्राप्त खिलाड़ियों के अलावा, प्रत्येक जनपद के 75-75 खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया
  • काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां तथा ठा0 रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर 19 दिसम्बर, 2021 को शहीद स्मारक काकोरी में आयोजित कार्यक्रम में शहीद देशभक्तों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई

(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने कहा है कि अधिकारों की रक्षा, सजगता और सक्रियता के साथ-साथ कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति भी सजगता आवश्यक है। ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत सभी देशवासियों को अपने कर्तव्यों के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना होगा। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ ऐसे मनाया जाए, जिससे कि आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 के अवसर पर हम सभी मानवता की रक्षा के प्रति समर्पित और कर्तव्य भाव से भरे हुए हों।
प्रधानमंत्री ने यह विचार आज ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की राष्ट्रीय समिति की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के दौर में दुनिया संकट से जूझ रही है। उसकी छाया पड़ना स्वाभाविक है, किन्तु जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अपना बलिदान दिया, परिवार न्यौछावर हुए, उन सभी को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज व पीढ़ी अपने पूर्वजों के पराक्रम को भूल नहीं सकती। इसके साथ ही, हर नई पीढ़ी को अपने इतिहास की भी रचना करनी होती है। ऐसे में, इतिहास और विरासत के साथ-साथ आने वाले भविष्य का संकल्प लेना और उसके लिए कार्य करना आवश्यक है।

वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए 05 सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 12 मार्च, 2021 से प्रारम्भ हुए ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत केन्द्र व राज्य स्तर पर कई कार्यक्रम संचालित हैं। प्रदेश में अंतर्विभागीय समन्वय के आधार पर इन कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।