कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ दर्ज हो सकती है एफआईआर, एसीजेएम शांतनुु त्यागी ने दिया आदेश

Lucknow

(www.arya-tv.com) पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ हिंदू धर्म व हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हरम व आईएसआईएस से करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसीजेएम शांतनु त्यागी ने बुधवार को यह आदेश थाना प्रभारी बख्शी का तालाब को दिया कि वह तीन दिन में रिपोर्ट की कॉपी कोर्ट भेजने के साथ मामले की विवेचना करें।

इससे पूर्व बीकेटी निवासी व वादिनी शुभांशी तिवारी ने खुर्शीद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी देकर कोर्ट को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री की पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में कुछ अंश अत्यंत विवादास्पद व हिंदू धर्म पर कुठाराघात करने वाले हैं। इससे उनकी भावनाएं आहत हुईं हैं।

इतना ही नहीं, सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक के प्रचार के दौरान दिए साक्षात्कार में हिंदुत्व की तुलना जानवर और हैवान से की है। वादिनी ने मामले में केस दर्ज करने के लिए थाने में अर्जी दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया था।