जुलाई से रोपे जाएंगे पौधे, गंगा किनारे 111 गांवों होगी हरियाली ही हरियाली

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) गांगा और हवा को सुध रखने के लिए दो लाख गड्ढे खोदवाए जा चुके हैं और तीन लाख से ज्यादा का लक्ष्य है पौधो को लगाने का नमामि गंगे योजना के तहत इन गांवों में गंगा नर्सरी भी लगाई जा रही है, जिस पर किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा बाग लगाने पर हर माह तीन हजार रुपये किसानों को देने की योजना है।

जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि एक एकड़ में बाग लगाने पर पौधे निश्शुल्क दिए जाएंगे। साथ ही हर माह तीन हजार रुपये बाग स्वामी को देखरेख के लिए दिया जाएगा। मनरेगा उपायुक्त कपिल कुमार ने बताया कि गंगा ग्रामों में गंगा तालाब खोदाई का काम भी तेज हो गया है। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा किनारे के गांवों में जल संरक्षण से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैैं। इससे प्रवासी कामगारों समेत स्थानीय श्रमिकों को काम भी मिल रहा है।