फिलीपींस में Phanfone तूफान ने मचाई तबाही,जान—माल का हुआ भारी नुकसान

International

(www.arya-tv.com) क्रिसमस के दिन फिलीपींस में आए एक भयंकर तूफान ने तबाही मचाई है। क्रिसमस के दिन फिलीपींस के दूरदराज के गांवों और पर्यटन क्षेत्रों में चल रहे तूफान Phanfone ने अबतक 16 लोगों की जान ले ली है। टाइफून Phanfone के कारण 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं ने घरों की छतें उखाड़ फेंकीं। इस तूफान की वजह से फिलीपींस में कई इलाकों में बिजली कटौती की है।

इंटरनेट और मोबाइल फोन नेटवर्क अभी भी कुछ बुरी तरह से प्रभावित है, कई क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क कट गए हैं। Phanfone तूफान की वजह से हुए नुकसान का पूरा आकलन गुरुवार सुबत तक नहीं हो पाया है। इससे काफी हानि हुई है और कई लोग अपने घर से ही बेघर हो गये हैै।