(www.arya-tv.com) पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी थमी हुइ है।18 वें दिन रविवार को भी पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव नहीं हुआ है। वरना 23 मार्च से छह अप्रैल तक हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे थे। पिछले साल तीन नवंबर को पेट्रोल 107.12 रुपये और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर था, इसके बाद चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने टैक्स में कमी कर कुछ राहत दी थी। रविवार को आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
ऐसे बढ़े दाम (रुपयों में)
तिथि पेट्रोल डीजल
तीन नवंबर 107.12, 99.04
चार नवंबर 101.22, 87.22
पांच नवंबर 95.43, 86.93
छह नवंबर 95.02, 86.56
22 मार्च 95.82, 87.34
23 मार्च 96.65, 88.17
25 मार्च 97.45, 88.97
26 मार्च 98.20, 89.72
27 मार्च 98.74, 90.22
28 मार्च 99.04, 90.67
29 मार्च 99.84, 91.37
ऐसे जानें आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।