गोरखपुर में 40°C के पार पहुंचा पारा:तेज धूप की ​तपिश से बेहाल हुए लोग, 2 दिन बाद राहत की उम्मीद

# ## Environment Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में गर्मी का सितम अब कहर बरपाने लगा है। सूरज के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। जिससे कि उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिख रहे हैं। सोमवार को पहली बार अधिकतम तापमान 40°C के ऊपर पहुंच गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 41.4°C दर्ज किया गया। वहीं, रात भी गर्म रही। सुबह से ही चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। उमस भरी गर्मी और तेज धूप से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

हालांकि भारतीय मौसम विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार 20 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। अगले दो तीन दिनों तक गोरखपुर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

सुबह से आग उगल रहा सूरज
वहीं, रविवार को भी सूरज की तपिश आग उगलने का एहसास करा रहा था। जबकि, सोमवार सुबह 8 बजे से ही सूरज की तपिश महसूस होनी शुरू हो गई थी। दिन चढ़ने के साथ पारा चढ़ता चला गया। दोपहर में तो गर्मी ऐसी महसूस हो रही थी, मानो सूरज आग उगल रहा हो। पैदल चलने वाले ही नहीं टू-व्हीलर ​गाड़ियों से चलने वाले लोग भी काफी परेशान रहे। सड़कों पर सिर्फ वही लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हें जरूरी कामों से बाहर जाना था। धूप की वजह से बाजारों में भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।

अभी 43°C तक जाएगा टेंप्रेचर
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी 18 अप्रैल तक सूरज के तेवर और तल्ख होंगे। अधिकतम तापमान 43°C तक जा सकता है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के आंकड़े आने वाले कुछ दिनों में राहत का इशारा कर रहे हैं। IMD के आंकड़ों के अनुसार 20 अप्रैल से गोरखपुर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है।

दो दिन हो सकती है हल्की बारिश
जबकि, 20 से 22 अप्रैल तक गोरखपुर और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं इस बारिश की वजह से तापमान में भी थोड़ी गिरावट आएगी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।