आगरा-ग्वालियर हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला:जान बचाने के लिए कार से कूदकर भागे लोग

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा-ग्वालियर हाईवे पर रविवार देर रात चलती कार में आग लग गई। कार में सवार लोगों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। हादसे के चलते करीब 1 घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।आगरा ग्वालियर हाईवे पर गांव बिरई के पास करीब रात 11:00 बजे चलती कार में आग लग गई। कर आगरा की ओर से आ रही थी। कार में 6-7 लोग सवार थे। कार में अचानक धुआ उठने पर चालक ने गाड़ी में ब्रेक लिए और तुरंत सभी लोग बाहर निकले ही थे तभी एकदम पूरी गाडीमें आग फैल गई। थोड़ी देर में स्टेफनी समेत पांच और टायरों में ट ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज से दूसरी साइड से गुजर रहे वाहनों की गति भी थम गई। देखते-देखते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पर थाना सैया की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

कार में सवार लोग खेरागढ़ जा रहे थे

थाना सैया प्रभारी ने बताया कि तार की आंख थोड़ी कम होने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया था कार में आग की तेज लपटों के कारण रोड के दोनों तरफ कुछ देर के लिए वाहनों का रोकना पड़ा था। कार में पास के ही 1 गांव के लोग सवार थे। सभी लोग खेरागढ़ के लिए जा रहे थे।