डीजल और पेट्रोल के बढे़ दामों पर लोगों ने जताया विरोध  

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) मेरठ शहर में आज 2 मार्च को पेट्रोल 89.05 रुपये और डीजल 81.53 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों लेकर विरोध जारी है। पश्चिमी यूपी के जिलों में भी लोग बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरठ में आज 2 मार्च को पेट्रोल की कीमत 89.05 रुपये और डीजल 81.53 रुपये प्रति लीटर है।

डीजल और पेट्रोल के बढे़ दामों पर जताया विरोध
पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए सोमवार को कलक्ट्रेट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें जल्द से जल्द रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि को रोकने की मांग की गई।