‘मैं तेरी दीवानी तेरी दीवानी’:मेरठ में ‘पाती पुस्तक विमोचन’ समारोह में पहुंचे कैलाश खेर; गीतों पर झूमे लोग

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  जय जयकारा, स्वामी देना साथ हमारा… हो गई मैं तेरी दीवानी तेरी दीवानी। पार्श्व गायक कैलाश खेर के गीतों पर मेरठ वासियों ने जमकर ताल मिलाई। बुधवार को कैलाश खेर मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई एक पुस्तक के विमोचन समारोह में पहुंचे। विद्या प्रकाशन द्वारा आयोजित समारोह में नरेन्द्र के नाम सुरेन्द्र की पाती पुस्तक का विमोचन हुआ। कैलाश खेर ने फरमाइशों पर कई नगमे सुनाए।

राष्ट्रपिता के बाद देश को राष्ट्रमोदी मिला

समारोह में परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के पधारे परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा शक, शिकवों से नहीं हक से जीना है। कहा हम सबका वतन है यह बताने वाले राष्ट्रपुरुष, राष्ट्रऋषि के साथ जीना है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि यात्रा राष्ट्रभाव से हो उन्हीं संस्कारों को सिंचित करे।

कहा देश के राष्ट्रऋषि पीएम नरेंद्र मोदी हैं। देश का रुतबा विदेशों में जो आज बढ़ा है वो कभी नहीं बढ़ा। हमें दंगों, फसादों से ऊपर उठकर देश को आगे बढ़ाना है। कहा देश को एक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रूप में मिला अब सालों बाद देश को राष्ट्रमोदी मिले हैं।

कहा कि महामंडलेश्वर, शंकराचार्य जैसे पदों पर बैठने के लिए हो रहे भ्रष्टाचार पर कहा ये सत्ता नहीं आध्यात्म के पद हैं। संतों और जनता सभी को दरारों को भरकर दिलों को जोड़ने की बात करना चाहिए। कहा गोधरा को गलत तरीके से प्रचारित किया गया जो नहीं होना चाहिए। देश में हरियाली लानी है तो हरी और अली दोनों लोगों को मिलकर काम करना होगा, यही प्रयास हमारे पीएम मोदी का है।

मेरठ की धरती से बेहद लगाव है

गायक कैलाश खेर ने कहा आज जिस पुस्तक का विमोचन है वो अपने आप में श्रेष्ठ है। गीतों की प्रस्तुति देते हुए कैलाश खेर ने कहा कि जल्द मेरठ में मेरा दूसरा कंसर्ट होगा। मैं भी मेरठ के दौराला से हूं, इसलिए इस धरती से मुझे बेहद लगाव है। कहा मोदी देश को नहीं पुरुषत्व को बचा रहे हैं। कहा कि द्वापर में कृष्ण आए, इस युग में नरेंद्र मोदी आए। वो इंसानियत को बचा रहे हैं।

ये रहे मौजूद
समारोह में परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के पधारे परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में कण्वाश्रम (कोटद्वार) के संस्थापक स्वामी जयन्त सरस्वती का विशिष्ट सान्निध्य रहा।

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ० सोमेन्द्र तोमर, भारत के मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर, सासंद राजेंद्र अग्रवाल, एन०सी०ई०आर०टी० के पूर्व-चेयरमैन प्रो० जे० एस० राजपूत शामिल हुए। कवियत्री डॉ. अनामिका अंबर व सौरभ सुमन ने संचालन किया।