खराब एयर क्वॉलिटी की वजह से लोग हो रहे हैं इस बीमारी की शिकार, जानें क्या है पूरी खबर

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) एक ओर दुनिया क्लाइमेट चेंज को कंट्रोल करने और कार्बन एमीशन को घटाने के प्रयासों में लगी है। वहीं, इंडियन सबकॉन्टीनेंट बढ़ते एयर पॉल्यूशन के कारण सांसों की घुटन से जूझ रहा है। फिर चाहे दिल्ली हो, इस्लामाबाद हो या फिर ढाका हो, सभी जगह हालात कमोबेश एक से हैं।

नॉदर्न इंडिया में खराब एयर क्वॉलिटी के कारण लोगों को क्रॉनिक ऑबस्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) का बड़ा इंपैक्ट फेस करना पड़ रहा है। ये ऐसा साइलेंट किलर है, जो धीरे-धीरे नसों में जहर घोल रहा है और स्वास्थ्य व इकॉनमी को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। ऐसे में, वर्ल्ड सीओपीडी अवेयरनेस डे के मौके पर जानते हैं इस बीमारी के बारे में, क्या है।

इसे ठीक नहीं, मैनेज किया जा सकता है

ब्रीदिंग में सुधार

ट्रीटमेंट के जरिए कुछ ब्रीदिंग एक्सरसाइज व टेक्नीक्स पर काम किया जाता है जिससे पेशेंट्स को सांस लेने में धीरे-धीरे आसानी होती है।

इम्यूनाइजेशन

इम्यूनाइजेशन एक अहम हथियार है। मार्केट में निमोनिया की वैक्सीन अवेलेबल है जिन्हें डॉक्टर्स से कंसल्ट करके एनुअली लगवाया जा सकता है।