(www.arya-tv.com)भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। सहकारिता भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभाजन के समय विस्थापित परिवारों को आमंत्रित कर उनके दुःखों को साझा किया और विभाजन त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बृजेश पाठक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में तय किया कि देश की आजादी के महापर्व मनाए जाने के एक दिन पहले विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगे और विभाजन की त्रासदी को याद करके उन शहीदों को नमन करेंगे जिनकी वजह से हम आजाद भारत में रह रहे हैं।
मुकेश शर्मा ने कहा कि उस समय के नेताओं और सरकार के निर्णय से जिस प्रकार से विभाजन हुआ नेताओं ने बिना कुछ सोच विचार के विभाजन की योजना मात्र 3 सप्ताह में बनाई। इससे लाखों लोग प्रभावित हुए लाखों लोगों की जान गई और इतने ही बेघर हुए और महिलाएं दुराचार का शिकार हुई। उनके इस दर्द को देश कभी भुला नहीं सकता। उनकी स्मृति में भारतीय जनता पार्टी आज के दिन को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मना रहे हैं।
राज्यसभा सांसद संगीता यादव ने कहा कि विभाजन के समय पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन हमने अभी देखा और देख कर कितनी पीड़ा का अनुभव हुआ तो सोचिए कि जिन्होंने उस परिस्थिति को झेला है उनके ऊपर क्या बीती होगी।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि संगोष्ठी व मौन यात्रा में महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद संगीता यादव,विधायक डॉ. नीरज बोरा, एमएलसी मोहसिन राजा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, रामअवतार कनौजिया, कार्यक्रम संयोजक ,उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, रजनीश गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव, अमित गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।