पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी पीएम मोदी के लिए कही थी ये बात, अब मिला करारा जवाब

# ## Game International

आर्य टीवी डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बयान पर भारतीय बल्लेबाज और दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने जवाब दिया है। गौतम ने कहा- पाकिस्तान को कश्मीर जजमेंट डे (फैसले वाला दिन) तक नहीं मिलेगा। गंभीर ने पूछा- बांग्लादेश याद है या भूल गए?

संबित पात्रा ने शेयर किया है वीडिया
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शाहिद अफरीदी का वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी अपने बेगैरत मुल्क के नापाक इरादों को शेयर कर रहे हैं। कुछ भारतीय लोग अफरीदी फाउंडेशन में दान देने की बात कह रहे हैं। वे भी इसकी असलियत जान लें।

क्या कहा है शाहिद अफरीदी ने

शाहिद अफरीदी जम्मू कश्मीर में कुछ पाक सैनिकों के साथ वीडियो में नजर आ रहे हैं। वहां पाकिस्तानी सैनिकों से मिले। भाषण भी दिया। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अफरीदी ने मोदी को डरपोक और मानसिक तौर पर बीमार बताया। शाहिद वीडियो में पाकिस्तानी सैनिकों से कहते हैं, ‘‘आप लोगों के बीच में आकर मैं खुश हूं। एक बहुत बड़ी बीमारी (कोरोनावायरस) दुनिया में फैली हुई है। लेकिन, इससे भी बड़ी बीमारी मोदी के दिलो-दिमाग में है। यह बीमारी मजहब की है। वे मजहब को लेकर सियासत कर रहे हैं। सालों से कश्मीर में हमारे भाई-बहनों और बुजुर्गों पर जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा।’’

पाकिस्तान 70 साल से कश्मीर की भीख मांग रहा: गंभीर
गंभीर ने शाहिद पर उम्र का तंज कसते हुए कहा, ‘‘16 साल के अफरीदी कहते हैं कि पाकिस्तान की 7 लाख फौज के पीछे 20 करोड़ लोग खड़े हैं, तो फिर 70 साल से कश्मीर के लिए भीख क्यों मांग रहे। अफरीदी, इमरान खान और बाजवा भारत और मोदी के खिलाफ जहर जरूर उगल सकते हैं, लेकिन जजमेंट डे तक कश्मीर नहीं मिलेगा। बांग्लादेश याद है?’’

अफरीदी के समर्थन पर हरभजन और युवराज ट्रोल हुए
हाल ही में हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने अफरीदी की संस्था में दान देने के लिए लोगों से अपील की थी। इस कारण भज्जी और युवी का आज ट्रोल किया जा रहा है। इस पर भज्जी ने कहा, ‘‘अफरीदी ने जो किया वह बहुत गलत है। मैं कितना सच्चा देशभक्त हूं, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं। जरूरत पड़ने पर देश के लिए बंदूक भी उठा सकता हूं।’’