लॉकडाउन 4.0 की थोड़ी देर में जारी होगी गाइडलाइन, कई मामलों में मिलेगी छूट

# ## National

नई दिल्ली। लॉकडाउन 4.0 को लेकर आज मोदी सरकार गाइडलाइन जारी करेगी। देशभर में जारी लॉकडाउन को अभी 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है।

आपको बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। वहीं 34 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं जबकि 2872 लोगों की मौत हुई है।

हालही में प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे थे। आज इसको लेकर फैसला भी हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने पहले ही संकेत दिए थे कि इस बार के लॉकडाउन में काफी हद तक छूट दी जाएगी।

लॉकडाउन 4.0 का केंद्र सरकार कुछ ही देर में ऐलान करने वाली है। आज लॉकडाउन 3.0 का अंतिम दिन है। देश के तीन राज्यों ने पहले ही 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।