पाकिस्तान: इमरान खान के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष इस्लामाबाद

## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने कराची में एक विशाल रैली के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन अपने समर्थकों के साथ पाकिस्तान की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए इस्लामाबाद तक मार्च निकालेगा।

डान की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीएम) की रैली के शहबाज ने इमरान खान पर कराची के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने और देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीडीएम अध्यक्ष और जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में मार्च निकाला जाएगा। हम सैकड़ों हजारों लोगों के साथ इस नकली और भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए इस्लामाबाद जाएंगे।

बता दें कि इस महीने में पीडीएम की यह पहली रैली थी। एक महीने की खामोशी के बाद पीडीएम ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह कराची में रविवार की जनसभा के बाद अगले महीने देश भर में रैलियों का आयोजन करके अपने सरकार विरोधी अभियान को फिर से शुरू करेगी।

पीएमएल-एन के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि झूठे वादों के जरिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम किया और देश में शांति बहाल की। इसके साथ ही उनकी सरकार ने कराची में जबरन वसूली और लक्षित हत्याओं को समाप्त किया।

शहबाज ने कहा, खाद्य पदार्थों और बिजली की कीमतें आसमान छू रहीं हैं, जबकि इमरान खान अपने 350-कनाल बनिगला महल में बैठे हुए रियासत-ए-मदीना की बात करते हैं। पीडीएम की एक घंटे की बैठक के बाद, मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि गठबंधन ने सरकार के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ने और देश में मजबूत संसदीय प्रणाली को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास करने का फैसला किया है।