बिलावल बोले- पाकिस्तान से इनसिक्योर भारत:कहा- BJP-RSS हर मुस्लिम को आतंकवादी मानते हैं

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार रात को कराची में कहा कि उनकी भारत यात्रा सफल रही। उन्होंने कहा कि हमने हर मुसलमान को आतंकवादी मानने की RSS और BJP की विचारधारा को नकार दिया।

उन्होंने कहा- RSS और BJP इस मिथक को बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि दुनियाभर के मुसलमान आतंकवादी हैं। वे पाकिस्तानियों को आतंकवादी घोषित करते हैं। हमने इस मिथक को तोड़ने का प्रयास किया है। भारत के साथ रिश्ते तब तक ठीक नहीं हो सकते, जब तक कश्मीर में अगस्त 2019 जैसी स्थिति बहाल नहीं हो जाती।

कराची में भुट्टो ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भुट्टो गोवा में SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के बाद कराची लौटे थे। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में भुट्टो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान का जवाब देते हुए कहा कि भारत के अंदर इनसिक्योरिटी की भावना है। सामूहिक सुरक्षा हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।

जयशंकर ने कहा था- आतंकी फैक्ट्री का प्रमोटर है पाकिस्तान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को गोवा में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) की बैठक के बाद कहा था कि हमने आतंक के दंश को झेला है। आतंक को पोषित करने वाले खुद ही पीड़ित होने का पाखंड कर रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजौरी हमले पर पूछे सवाल पर जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की साख भी उसके खजाने के समान खाली है। पाकिस्तान दुनिया भर में आतंक की फैक्ट्री का सबसे बड़ा प्रमोटर है। उन्होंने कहा कि भारत क्रॉस बॉर्डर टेरर से निपटने के लिए हर प्रयास कर रहा है। बिलावल के साथ वन टु वन बैठक पर जयशंकर ने कहा कि SCO बहुपक्षीय मंच है, यह द्विपक्षीय मंच नहीं है। जयशंकर ने स्वीकार किया कि भारत और चीन के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं। चीन लद्दाख में सेनाओं को पीछे करे।

अब केवल PoK खाली करने पर बात
विदेश मंत्री जयशंकर ने स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान के साथ कश्मीर के मुद्दे पर भारत कोई बात नहीं करने वाला है। अब केवल इस मुद्दे पर बात होगी कि पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जाए हुए PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) से अपना कब्जा कब हटाने वाला है।

जयशंकर ने कहा था- पाक विदेश मंत्री आतंकवाद के प्रवक्ता
इससे पहले शुक्रवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी। बैठक खत्म होने के बाद जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर बिलावल भुट्टो जरदारी के बारे में पूछे गए सवाल पर जयशंकर ने कहा था- SCO मेंबर कंट्री के विदेश मंत्री के तौर पर उन्हें बाकी सदस्यों की तरह ट्रीटमेंट मिला, लेकिन आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले, उसे जायज ठहराने वाले और (माफी के साथ) टेररिज्म इंडस्ट्री के प्रवक्ता की तरह बर्ताव करने वाले के तौर पर उनके तर्कों काे खारिज कर दिया गया और ये SCO मीटिंग के दौरान भी हुआ।’

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल किया था। इस पर जयशंकर ने कहा- आतंकवाद के पीड़ित आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए आतंकवाद के अपराधियों के साथ नहीं बैठते हैं, आतंकवाद के पीड़ित खुद का बचाव करते हैं, वे इसकी निंदा करते हैं, वे इसे सही ठहराते हैं और वास्तव में यही हो रहा है। यहां आकर ऐसी पाखंडी बातें करना मानो एक ही नाव पर सवार होने जैसा है।