IPL में आज का दूसरा मैच DC vs RCB:हारने पर दिल्ली के प्लेऑफ की राह होगी मुश्किल

# ## Game

(www.arya-tv.com) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज से डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक में दोपहर 3:30 बजे से पहला मुकाबला होगा। दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ेंगी। दोनों के बीच 15 अप्रैल को बेंगलुरु में हुए पहले मुकाबले को RCB ने 23 रन से जीता था। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, टूर्नामेंट में फॉर्म, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…

प्लेऑफ के लिए दिल्ली को जीत जरूरी
दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 9 मैचों में 3 जीत के बाद 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए सभी 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी ही होगी। ऐसे में आज हारने पर उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।

दिल्ली ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्त्या और फिलिप सॉल्ट हो सकते हैं।

जीत से दूसरे नंबर पर पहुंचेगी RCB
बेंगलुरु की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के बाद 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। आज जीतने पर टीम 12 पॉइंट्स लेकर गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। लेकिन हारने पर उन्हें अपने आखिरी 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज करनी पड़ेगी, तभी वे प्लेऑफ में पहुंच पाएंगे।

बेंगलुरु ने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ 126 रन डिफेंड करते हुए 18 रन से जीत दर्ज की थी। दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और जोस हेजलवुड हो सकते हैं।

हेड टु हेड में RCB बहुत आगे
दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले बेंगलुरु में RCB ने दिल्ली को 23 रन से हराया था। ओवरऑल IPL में हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं। इनमें RCB को 18 और DC को 10 में जीत मिली, एक मैच बेनतीजा भी रहा है।