17 घंटे बाद नहीं हो पाई इमरान की गिरफ्तारी:समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश 17 घंटे से जारी है। पुलिस बुधवार को भी लाहौर के जमान पार्क में मौजूद है, यहां इमरान का घर है। तोशाखाना केस में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मंगलवार शाम से यहां मौजूद है।

इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम भी फेंके। पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। हालात को संभालने के लिए जमान पार्क में एडिशनल फोर्स बुलाई गई है। मदद के लिए हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।

इमरान ने बुधवार तड़के एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा- मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा है। उनका मकसद मुझे जेल में डालना और PTI को गिराना है।

इमरान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के बेशकीमती गिफ्ट्स कौड़ियों के दाम खरीदकर उन्हें अरबों रुपए में बेचने का आरोप है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तार करने का ऑर्डर जारी किया था। इमरान के 18 मार्च तक प्रोटेक्टिव बेल ले रखी है, लेकिन पुलिस अभी ही उन्हें अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है।

सुबह चार बजे इमरान ने वीडियो मैसेज दिया
इमरान ने सुबह 4 बजे के करीब समर्थकों के नाम सोशल मीडिया पर अपील जारी की। उन्होंने कहा- मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा है। उनका मकसद मुझे जेल में डालना और PTI को गिराना है। उन्हें नवाज शरीफ के सारे केस खत्म करने हैं। उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि उनके खिलाफ मामले खत्म किए जाएंगे। मुझे जेल में डालने का कानून से कोई ताल्लुक नहीं है। मैंने कोई जुर्म नहीं किया है। मैं सारी कौम को बता रहा हूं कि वे फिर से आएंगे और हमारे लोगों पर टियर गैस और वॉटर कैनन से हमला करेंगे।

उन्होंने कहा- इस्लामाबाद में मुझ पर 2 बार हमले हुए थे। कोर्ट को पता है कि मैं अपनी सेफ्टी के चलते पेश नहीं हो रहा हूं। आज मैंने एक अंडरटेकिंग दी है। DIG को श्योरिटी बॉन्ड भी देने की कोशिश की। कानून के मुताबिक अगर अरेस्टिंग ऑफिसर को श्योरिटी बॉन्ड दे दिया जाता है तो फिर गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। लेकिन वो मुझे किसी भी हाल में गिरफ्तार करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने बॉन्ड नहीं लिया।

3 दिन से गिरफ्तारी की कोशिशें जारी

सोमवार: बुलेट प्रूफ गाड़ी में निकले इमरान, रैली में स्पीच दी

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, सोमवार को जब पुलिस खान को गिरफ्तार करने पहुंची तो PTI ने इलेक्शन कैम्पेन शुरू करने का ऐलान कर दिया। चंद मिनट बाद एक रैली भी प्लान कर ली गई। इमरान काले रंग की बुलेट प्रूफ गाड़ी में घर से निकले और इसी मैं बैठकर रैली को संबोधित किया।

मंगलवार: पुलिस और रेंजर्स कमांडो की एक टीम खान की हर हरकत पर नजर रख रही थी। ​​हालात बिगड़े तो पुलिस ने जमान पार्क के इलाके में इंटरनेट बंद करा दिया। दो हेलिकॉप्टर आसमान से निगरानी करते रहे।

बुधवार: एडिशनल फोर्स जमान पार्क में बुला ली गई है। हेलिकॉप्टर के साथ-साथ ड्रोन भी निगरानी कर रहे हैं।

गिरफ्तारी में एक पेंच- पुलिस VS पुलिस

खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में 10 साल इमरान खान की पार्टी की सरकार रही है। अब यहां केयरटेकर सरकार है। इसके बावजूद इमरान की सुरक्षा में KP राज्य की पुलिस तैनात है। वो इस्लामाबाद पुलिस को रोक रही थी और इस वजह से गिरफ्तारी में देरी हुई। यानी पुलिस vs पुलिस का पेंच फंस गया है।

इमरान की पार्टी ने मंगलवार को मैसेज जारी किया, तुरंत जमान पार्क पहुंचने को कहा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज बोले- अदालत का आदेश तो मानें इमरान
शाहबाज शरीफ ने जियो न्यूज के प्रोग्राम कैपिटल टॉक को दिए इंटरव्यू में कहा- हमने खान पर कोई केस दर्ज नहीं किया। अब अगर अदालत के आदेश का पालन भी नहीं करेंगे तो क्या होगा। इमरान कहते हैं कि वो 72 साल के बुजुर्ग हैं तो शांति से गिरफ्तारी क्यों नहीं देते।