इमरान बोले- मैं गद्दार नहीं: PAK के पूर्व PM ने कहा- गद्दारी तो मेरे साथ हुई

# ## International Lucknow

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उन्होंने किसी के साथ गद्दारी नहीं की। सोमवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत में खान ने कहा- आज मुझ पर गद्दारी के इल्जाम लगाए जा रहे हैं। मेरी पार्टी को तोड़ा जा रहा है। मैंने किसी के साथ गद्दारी नहीं की, सच्चाई ये है कि गद्दारी तो मेरे साथ हुई है।

खान तोशाखाना मामले में सोमवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश हुए। अपनी पिटीशन में कहा- हाईकोर्ट परिसर में मुझे जान का खतरा है। मेरे केसेज किसी दूसरी अदालत (लाहौर हाईकोर्ट) में शिफ्ट कर दिए जाएं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उनकी पिटीशन खारिज कर दी।

पाकिस्तान में तमाम प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इमरान को बैन किया जा चुका है। अब वो अपनी बात यूट्यूब चैनल के जरिए रखते हैं।

एक बार फिर बाजवा पर तोहमत

  • पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट या किसी भी हाईकोर्ट में मीडिया की एंट्री पर बैन है। हालांकि, इमरान खान पर शायद ये रूल लागू नहीं होता। पहले की तरह इस बार भी उन्होंने मीडिया से बातचीत की और वो भी कोर्ट रूम में।
  • एक सवाल के जवाब में कहा- आज मुझे पूरी कौम के सामने गद्दार बताया जा रहा है। मैंने कभी और किसी के साथ गद्दारी नहीं की। गद्दारी तो मेरे साथ हुई। मैं हमेशा एक पेज पर चलता गया (फौज से रिश्तों पर)। हालांकि, कई चीजें गलत हो गईं। पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा। मैं चाहता तो बाजवा को हटा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया।
  • खान ने आगे कहा- मैंने बाजवा के साथ दो सीक्रेट मीटिंग्स भी कीं। इसके बाद नया आर्मी चीफ आया तो उसे भी ऑफर दिया। मैं आज भी चाहता हूं कि पाकिस्तान में फेयर इलेक्शन हों। आज देखिए, पाकिस्तान में इन्वेस्टमेंट तक नहीं आ रहे। मुल्क गर्त में जा रहा है।
  • हालांकि, खान ने यह नहीं बताया कि नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को उन्होंने क्या ऑफर दिया है। दो दिन पहले उन्होंने यूट्यूब चैनल पर कहा था- नए आर्मी चीफ या ISI मुझसे बात ही नहीं करते। पाकिस्तान में फौज के इशारे पर इमरान को हर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बैन किया जा चुका है। उनका नाम लेने या छापने तक पर रोक है।