भारत-पाकिस्तान के बीच गुप्त बातचीत को लेकर पाक विदेश राज्य मंत्री का आया बयान

# ## International

(www.arya-tv.com) भारत में मोदी सरकार आने के बाद पाकिस्तान से बातचीत बिल्कुल बंद है लेकिन इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच गुप्त बातचीत के कई दावे किये जा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश राज्य मंत्री का बड़ा बयान आया है।

पाक विदेश राज्य ​मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत से ​गुप्त बातचीत के सभी दावों को नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि इन दावों में कोई दम नहीं है। हिना रब्बानी ने पाकिस्तान की संसद में बयान दिया है कि भारत के साथ पाकिस्तान की कोई गुप्त बातचीत नहीं चल रही है।

इस मामले पर इस्लामिक स्टडीज के जानकारी मुक्तर खान का कहना है कि अगर पाकिस्तान से बातचीत करनी है तो किसी देश को दो विदेश नीतियों पर ध्यान देना होता है। पहली इस्लामाबाद के साथ तो दूसरी रावलपिंडी के साथ। रावलपिंडी और इस्लामाबाद के बीच की तकरार सभी को पता है। उनके बीच कोई बातचीत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हिना रब्बानी खार का कहना है कि इस्लामाबाद के साथ तो कोई बातचीत नहीं चल रही लेकिन रावलपिंडी के साथ चल रही हो तो कुछ कहा नहीं जा सकता।