ओप्पो के नए 5G स्मार्टफोन:कंपनी ने रेनो 6 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए

Technology

(www.arya-tv.com)  ओप्पो ने अपनी रेनो सीरीज के 5G स्मार्टफोन रेनो 6 5G और रेनो 6 प्रो 5G लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन 65 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। कंपनी ने दोनों फोन को सिंगल रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इन्हें दो कलर ऑरोरा और स्टेलर ब्लैक में खरीद पाएंगे। कंपनी ने मई में इन स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। इसमें दोनों मॉडल के साथ रेनो 6 प्रो प्लस 5G भी शामिल था।

ओप्पो रेनो 6 5G, 6 प्रो 5G की कीमत और उपलब्धता
रेनो 6 5G को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 29,990 रुपए है। इस फोन की बिक्री 29 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, रेनो 6 प्रो 5G को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39,990 रुपए है। इसकी बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, क्रोमा, ओप्पो ऑनलाइन स्टोर के साथ दूसरे रिटेलर्स भी खरीद पाएंगे।

कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC और बजाज फिनसर्व ग्राहकों को 4,000 रुपए का कैशबैक भी दे रही है। वहीं, पेटीएम पर 15 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

ओप्पो रेनो 6 5G के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ट कलर OS 11.3 पर रन करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सेंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में मीडियाटेक डायमेंनसिटी 900 प्रोसेसर के साथ 8G रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया है।
  • फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। ये डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट पर होल-पंच में दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के साथ Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, जेड-एक्सिस लीनियर मोटर, कलर टेम्परेचर सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर भी दिए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 4,300mAh की बैटरी दी है, जो 65 वॉट की सुपरवुश 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 7.59mm पतला है। इसका वजन 182 ग्राम है।

ओप्पो रेनो 6 प्रो 5G का स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 11 बेस्ट कलर OS 11.3 पर रन करता है। इसमें 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सेंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में मीडियाटेक डायमेंनसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ 12G रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया है।
  • फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। ये डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट पर होल-पंच में दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के साथ Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, X-एक्सिस लीनियर मोटर, Z-एक्सिस लीनियर मोटर, कलर टेम्परेचर सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर भी दिए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी है, जो 65 वॉट की सुपरवुश 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 7.6mm पतला है। इसका वजन 177 ग्राम है।