लॉजिटेक ने गेमिंग तो सेनहाइजर ने म्यूजिक लवर्स के लिए लॉन्च किए हेडफोन

Technology

(www.arya-tv.com)  भारत में गेमिंग लवर की संख्या बहुत है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही लॉन्च हुए बैटलग्राउंड के कुछ ही दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। गेमिंग एक्सपीरियंस को और खास बनाने के लिए लॉजिटेक G ने वायर्ड गेंमिग हेडसेट और सेनहाइजर HD25 ने DJ हेडफोन लॉन्च किया है। जहां लॉजिटेक G-335 गेमिंग एक्सपीरियंस को बढाएगा वहीं सेनहाइजर HD25 DJ लवर को खुश करेगा। लॉजिटेक G स्विट्जरलैंड की टेक्नोलॉजी कंपनी लॉजिटेक का सब-ब्रांड है।

लॉजिटेक G-335 के फीचर्स

  • लॉजिटेक G-335 वायर्ड गेमिंग हेडसेट दो कलर ऑप्शन ब्लैक एंड व्हाइट में मिलते हैं।
  • कंपनी ने इसकी कीमत 6,795 रुपए रखी है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।
  • लॉजिटेक G-335 गेमिंग हेडसेट का वजन 240 ग्राम है। G-335 को छोटा फिटिंग वाला और पतला डिजाइन किया गया है।
  • गेमिंग हेडसेट में लंबे समय तक कंफर्ट के लिए सिर के के हिसाब से एडजस्टेबल सस्पेंशन लगाया गया है। इसके लिए हेडबैंड डिजाइन और सॉफ्ट-फैब्रिक ईयर पैड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
  • लॉजिटेक G-335 हेडसेट में 3.5 मिमी. ऑडियो जैक के जरिए किसी भी गेमिंग प्लेटफॉर्म के साथ आसान प्लग एंड प्ले कैपेसिटी मिलती है।
  • यह पूरी तरह से गेमिंग-ग्रेड ऑडियो कैपेसिटी, बिल्ट-इन कंट्रोल, वॉल्यूम रोलर और एक फ्लिप-टू-म्यूट माइक, गेमर्स को बिना किसी डिस्ट्रेक्शन के गेम लॉजिटेक G-335 क्रिस्टल क्लियर ऑडियो क्वालिटी मिलती है।

सेनहाइजर HD 25 के फीचर्स

ये स्पेशल ब्लू कलर ऑप्शन में मिलता है। इसका वजन बहुत 140 ग्राम है। जो कि बहुत हल्का है। इसे DJ लवर के साथ DJ, फोटोग्राफी वाले प्रोफेशन के लिए खास तौर से बनाया गया है। इसमें सिर्फ एक ईयर हेडफोन को भी एक्टिव करने का फीचर मिलता है। साथ ही इसके एक हेडफोन को घुमा भी सकते हैं। यह बैकग्राउंड नॉइस को कम कर देता है। इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इसे अमेजन पर खरीदा जा सकता है।