ओप्पो A54 5G लॉन्च:इसमें 4 कैमरे और 4GB रैम मिलेगी

Technology

(www.arya-tv.com)ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन A54 5G यूरोप के बाजार में उतारा है। इसके पहले ए सीरीज में A75 5G और A94 5G लॉन्च कर चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि अब A54 5G को भारतीय बाजार में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क कम होने के बावजूद बिना किसी बफरिंग के वीडियो गेम खेल सकते हैं।

ओप्पो A54 5G कीमत

ओप्पो A54 5G के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 219 यूरो (लगभग 19,499 रुपए) है। इसे पर्पल और फ्लुइड ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे।

ओप्पो A54 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • इसमें 6.5 इंच (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। यानी 1080p रेजोल्यूशन क्वालिटी वाले वीडियो एक दम साफ दिखेंगे।
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz है। जब आप गेम खेलेंगे तो आपका एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
  • 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। ज्यादा स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड भी अलग से लगा सकते हैं।
  • सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल और बैक में चार कैमरे हैं जो कि 48+8+2+2 मेगापिक्सल के हैं।
  • 5,000mAh की बैटरी है जिसे आप लगभग 10 घंटे आसानी से यूज कर सकते हैं।
  • 10W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। जिससे मोबाइल 15 मिनट में ही चार्ज हो जाएगा। इसमें दो सिम कार्ड लगा सकते हैं।
  • इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ V 5.1 है जिससे हेडफोन और स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं।
  • कुछ दूरी पर ही एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा शेयर कर सकते हैं।
  • साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जिससे एक ही टच में डिवाइस अनलॉक हो जाएगा।
  • एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक टाइप-सी USB पोर्ट है।