अयोध्या के 6 सीएचसी पर लगाए गए हेल्थ एटीएम बूथ:आनलाईन हो रही स्वास्थ्य सेवाएं

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अयोध्या वासियों को हेल्थ एटीएम बूथ की सौगात दी है। अयोध्या जनपद के 6 सीएचसी पर हेल्थ एटीएम बूथ लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम मे बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हेल्थ एटीएम बूथ का उद्घाटन विधायक अमित सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि योगी सरकार प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओ को कैसे बेहतर बनाया जाए कैसे सब को अच्छी शिक्षा मिल सके गांव में रहने वालो को टेक्नोलॉजी जोड़ा जा सके, इसपर विशेष प्राथमिकता पर काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक आधुनिक तकनीकों से लैस कर रही है वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को टेक्नोलॉजी से लैस किया जा रहा है। सभी लोगो तक निशुल्क चिकित्सा सेवाओं उपलब्ध कराना है इसी क्रम मे मंगलवार को विधानसभा की सीएचसी सोहावल परिसर मे हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया।

शुगर पेशेंट की जांच रिपोर्ट दो-तीन घंटे होती थी मिनटों मे जांच हो जाएगी

विधायक ने बताया कि हेल्थ एटीएम एक मशीन है जिस मशीन पर जैसे व्यक्ति खडा होगा उसकी हाइट (लम्बाई) आ जाएगी हमारा वजन आ जाएगा हमें इसी मशीन के जरिए ब्लड प्रेशर की जानकारी मिल जाएगी शुगर की जानकारी मिल जाएगी और जो शुगर पेशेंट की जांच रिपोर्ट दो-तीन घंटे होती थी मिनटों मे जांच हो जाएगी। अब यह सारी सुविधाएं हमारी सीएससी पर मिल जाएगी। उसके साथ साथ इसीजी आदि तमाम जांच भी इसी मशीन पर हो जाएगी जैसे लैब में काफी खर्च के बाद होती थी। जांच कराने जाते हैं तो आपको मेडिकल रिपोर्ट मिलती है ठीक उसी प्रकार इस मशीन में लगा हुआ है आपका नाम उम्र सहित जो भी आप की रिपोर्ट होगी। मशीन द्वारा उसकी तुरंत कॉपी मिल जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाओं को आनलाइन करने का प्रयास चल रहा

स्वास्थ्य सेवाओ को टेक्नोलॉजी से जोड़कर चिकित्सा खर्च को कम और सुविधा जनक बनाया जा रहा है। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओ को आनलाइन करने का प्रयास चल रहा है।सीएचसी पर तैनात हेल्थ ऑफिसर को लैपटॉप और प्रिंटर दिया गया है ताकि जो काम पहले कागजों में होता था वह काम प्रदेश सरकार ने अब ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया। जब मरीजों के डाटा आनलाइन हो जाएगा तो किसी को कोई बीमारी या उसकी हिस्ट्री पता करनी होगी जिसका डाटा सीएससी पर सुविधाजनक ढंग से मिल जाएगा।

हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वरदान: सीएमओ

अयोध्या जनपद के सीएमओ डॉ. अजय कुमार राजा के मुताबिक जनपद अयोध्या में अब तक के 6 हेल्थ एटीएम मशीन लगाए गए हैं जिसकी प्रति मशीन की लागत 5- 6 लाख की बीच आती हैं। हेल्थ एटीएम से 35 से 60 प्रकार की जांच की जा सकती हैं। पहला हेल्थ मशीन जो रुदौली, दूसरा मवई में, तीसरा तारून,चौथा बीकापुर, पांचवा मसौधा, और छठवां सोहावल सीएचसी में आज लगाया गया हैं। यह अस्पताल पर जांच कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों के लिए वरदान साबित होगी