इस हफ्ते हो सकती है Oneplus Nord 3 की लॉन्चिंग, जानें इसकी खासियत

Technology

(www.arya-tv.com) Oneplus Nord 3 स्मार्टफोन इस हफ्ते लॉन्च होने जा रहा है। फोन को 5 जुलाई को लाइव किया जा सकता है। साथ ही कंपनी इस दिन एक बजट स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इसे कंपनी वनप्लस नॉर्ड सीई 3 के नाम से पेश किया जा सकता है। साथ ही कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है।

वनप्लस नॉर्ड 3 को 5 जुलाई शाम 7 बजे लॉन्च किया जा सकता है। इस लॉन्च इवेंट को यू-ट्यूब, वनप्लस वेबसाइट पर लाइव किया जाएगा। वनप्लस नॉर्ड 3 एक अलर्ट स्लाइडर के साथ आएगा, जो कुछ पहले लॉन्च हुए नॉर्ड डिवाइसों में गायब हो गया था। फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120Hz सुपर फ्लूइड डिस्प्ले दी जाएगी। वनप्लस नॉर्ड 3 को दो कलर ऑप्शन टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन में आएगा। वनप्लस फोन में सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा + OIS सपोर्ट दिया जा सकता है।

वनप्लस नॉर्ड 3 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक डिमेंसिटी 9000 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 16जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 256जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। जबकि 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का एक अन्य सेंसर सपोर्ट दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड 3 बॉक्स में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। वनप्लस नॉर्ड 3 में एंड्रॉइड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 सपोर्ट दिया गया है।

संभावित कीमत
वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन 32,999 रुपये में आएगा। जबकि फोन का 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज हो सकती है।