कानपुर में कार ने स्कूली ई-रिक्शा को मारी टक्कर:एक बच्ची की मौत, 5 छात्रों की हालत गंभीर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में सोमवार सुबह कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने स्कूली ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भागने के चक्कर में उसने जमीन पर गिरी 12 साल की छात्रा कल्पना को रौंद दिया। इससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 5 अन्य स्कूल बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नाबालिग और ड्राइविंग सिखा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार को कब्जे में ले लिया है। हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र के डॉल्फिन चौराहे के पास हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मकड़ीखेड़ा में रहने वाले बच्ची के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मृतक बच्ची के परिवार में हादसे के बाद कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल बच्चों को सर्वोदय नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आरोपियों को भीड़ ने पकड़ा
DCP सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया, ”हादसे के बाद राहगीरों और मोहल्ले के लोगों ने कार चालक को दौड़ाकर दबोच लिया। पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ड्राइवर एक बड़े घर के नाबालिग बच्चे को कार सिखा रहा था। इस दौरान कार के अनियंत्रित होने से हादसा हो गया। परिजनों की तहरीर पर मामले में FIR दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।’

कार ने ई-रिक्शा को साइड से टक्कर मारी
घटना के वक्त वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार ने ई-रिक्शा को साइड से टक्कर मारी। हादसे के बाद ई रिक्शा पलट गया। रिक्शा पलटने से कल्पना जमीन पर गिर गई। कार चला रहा नाबालिग इसके बाद भी नहीं रुका। उसने बच्ची को रौंदते हुए कार को आगे बढ़ा दी। और भागने की ही कोशिश करने लगा। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद अगर नाबालिग ने कार आगे नहीं बढ़ाई होती तो बच्ची की जान बच जाती। साथ ही गंभीर रूप से घायल अन्य बच्चे भी सुरक्षित रहते।

ACP कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि नंदलाल खन्ना स्कूल नवाबगंज में पढ़ने वाले 6 बच्चे सोमवार सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रहे थे। डॉल्फिन चौराहे के पास यह हादसा हुआ है। ई रिक्शा का चालक भी घायल हुआ है।