बेड से गिरकर 12 घंटे तड़पता रहा मरीज, हुई मौत:दशरथ मेडकिल कालेज का एक डाक्टर बर्खास्त

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या के दशरथ मेडिकल कालेज में मरीज बेड से गिरकर 12 घंटे तक तड़पता रहाlउसका उपचार नहीं किया गया और अंत में उसकी मौत हो गईl खास बात यह है कि यह घटना उस रात को हुई पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के डिप्टी सीएम जिनके पास स्वास्थ्य विभाग है, अयोध्या में दीपावली मना रहे थेl

घटना की जांच हुई तो पूरा मामला अब सामने आया हैlडॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सत्यजीत वर्मा ने इस मामले में दोषी पाए गए डॉ अभिषेक सिंह सेवा से बर्खास्त करने के साथ ही दूसरे डाक्टर विनोद आर्य को चेतावनी दी हैl उन्होंने कड़ी कार्रवाई कर 3 स्टाफ नर्स सस्पेंड कर दिया है।

पूरा बाजार के बैसिंग निवासी कौशलेंद्र की डॉक्टरों की लापरवाही से हो गई थी

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सत्यजीत वर्मा के अनुसार 23 अक्टूबर को अयोध्या जिले के पूरा बाजार के बैसिंग निवासी कौशलेंद्र की डॉक्टरों की लापरवाही से हो गई थी।राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शन नगर में 23 अक्टूबर की रात आर्थो वार्ड में भर्ती मरीज की बेड से गिरने के बाद 12 घंटे तक उपचार न मिलने से मौत हो गई थीl

जांच टीम ने माना कि चिकित्सकों ने सीनियर डाक्टर को सूचना ही नहीं दी

उन्होंने माना कि इस मामले में चिकित्सक व स्टाफ की लापरवाही सामने आयी है। जांच टीम ने भी माना कि चिकित्सकों ने सीनियर डाक्टर को न तो सूचना दी और न ही किसी प्रकार की राय ली।जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सत्यजीत वर्मा ने दो चिकित्सक व तीन स्टाफ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिस स्टाफ को निलम्बित किया गया है उसमें अर्चना तिवारी,दीप माला सिंह व किरन यादव शामिल हैं।