गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम ने आयोजित किया सफाई ​अभियान, मेरठ के कमिश्नर भी रहे शामिल

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में शनिवार को गांधी जयंती के मौके पर नगर निगम अधिकारियों ने शहर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क और नाली में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को नगर निगम और ‘टीम क्लीन मेरठ’ द्वारा ‘प्लाग़िंग रन’ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और नगर आयुक्त मनीष बंसल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान कमिश्नर उन्होंने कहा कि जो दुकानदार अपने सामने नालों में कूड़ा डालते हैं, ऐसी सभी व्यापारियों का सख्ती से चालान किया जाना चाहिए।

गांधी जयंती के अवसर पर मेरठ में नगर निगम के अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया। इसदौरान अधिकारी कर्मचारी और टीम क्लीन के सभी सदस्य स्टेडियम चौराहा पर इकट्ठा हुए। सभी सदस्य एक हाथ में थैला लिए और ग्लव्स पहने हुए थे। सभी ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। 
 
टीम में शामिल कमिश्नर नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, इंद्र विजय सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र सिंह, टीम क्लीन से अमित अग्रवाल, पार्षद सौरभ गौड़ सहित सभी लोग पैदल चलते चलते सड़क पर पड़े कचरे को इकट्ठा करके बैग में डालते हुए में डालते हुए कमिश्नरी चौराहा पर पहुंचे। इसके बाद वहां से वापस स्टेडियम चौराहा पर आकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम उद्घाटन कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान कमिश्नर उन्होंने कहा कि जो दुकानदार अपने सामने नालों में कूड़ा डालते हैं, ऐसी सभी व्यापारियों का सख्ती से चालान किया जाना चाहिए। उन्होंने स्टेडियम चौराहा स्थित एक बेकरी संचालक द्वारा की जा रही गंदगी पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोगों के चालान किए जाए। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता में जनता को जागरुक होकर कार्य करना चाहिए।