बरेली(www.arya-tv.com) बरेली की सीमा में घुसते ही नवागत मंडलायुक्त का हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगे लंबे जाम से सामना हुआ। इसे देखकर वह हैरान हो गए। कुछ मिनट के लिए उनकी गाड़ी जाम में फंसी रही, लेकिन पुलिस कर्मियों ने दूसरी साइड से गाड़ी निकाल दी। उन्होंने अफसरों से जानकारी ली और कहा कि हुलासनगरा क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को प्राथमिकता से पूरा कराएंगे।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज से करीब 10 घंटे का सफर तय कर देर शाम यहां आए मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार शाम करीब सात बजे शाहजहांपुर-बरेली हाईवे से गुजर रहे थे तभी हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते सड़क पर एक साइड लगी वाहनों की लंबी कतार को देखा, तभी पुलिस ने दूसरी साइड से उनके गाड़ी को निकाला।
मंडलायुक्त की गाड़ी निकलने के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कुछ मिनट के लिए उनकी गाड़ी जाम में फंसी तो एक साइड पर वाहनों की लंबी कतार देखी। इस संबंध में उन्होंने निवर्तमान मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद से जानकारी ली और कहा कि अब वह भी इस काम को प्राथमिता से पूरा कराएंगे।