(www.arya-tv.com) सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर घनघोर बादल की तरह गरज बरस रही है। 22 साल पुरानी यादों में खोए दर्शक सिनेमाघरों में झूम रहे हैं। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ ने 11 दिनों में 388.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। निश्चित तौर पर इस आंधी में सामने मौजूद दूसरी फिल्मों पर गहरा असर पड़ता है।
लेकिन दिलचस्प है कि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओह माय गॉड 2’ इस माहौल में भी चट्टान की तरह टिकी हुई है। अमित राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 11 दिनों में अब 117.27 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
‘ओएमजी 2’ कई मायनों में तारीफ के काबिल है। यह फिल्म न सिर्फ परफॉर्मेंस के लिहाज से, बल्कि अपने कॉन्टेंट के दम पर भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर है। वर्ड ऑफ माउथ यानी मिल रही सराहना के कारण इस फिल्म पर दर्शकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। फिल्म का असर भी हो रहा है।
महाराष्ट्र के उल्लास नगर के एक स्कूल ने न सिर्फ बच्चों और शिक्षकों को यह फिल्म दिखलाई, बल्कि इसके बाद स्कूल में सेक्स एजुकेशन को बतौर विषय अनिवार्य कर दिया है। यह पहल करने वाला यह पहला स्कूल है।
दूसरे सोमवार को ‘OMG 2’ ने कमाए 3.60 करोड़
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम की यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के बाद अपने दूसरे सोमवार को फिल्म ने 3.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
पहले हफ्ते में 85.05 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने इस तरह 11 दिनों में देश में 117.27 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सोमवार को सिनेमाघरों में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी औसतन 19.94% देखी गई। जबकि रात के शोज में दर्शकों की संख्या बढ़कर 29.54% तक रही।
‘ड्रीम गर्ल 2’ के आने से ‘OMG 2’ को हो सकता है नुकसान
‘OMG 2’ को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 155-160 करोड़ रुपये की जरूरत है। अच्छी बात यह है कि ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को लगातार दर्शकों का भरोसा मिल रहा है। हालांकि, इसकी चिंता शुक्रवार से बढ़ेगी जब आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज होगी। यह भी एक फ्रेंचाइजी फिल्म है।
जॉनर कॉमेडी का है, जो दर्शकों को पसंद आता है। ऐसे में अगर ‘Dream Girl 2’ दर्शकों को पसंद आई तो इसका सीधा नुकसान ‘ओएमजी 2’ को होगा। बाकी ‘गदर 2’ को लेकर क्रेज को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि फिलहाल, उसकी रफ्तार पर लगाम लगाना मुश्किल है।
चार दिन में 4 करोड़ भी नहीं कमा सकी ‘घूमर’
दूसरी ओर, इन सब के बीच शुक्रवार को रिलीज हुई ‘घूमर’ की हालत पस्त है। तारीफ मिलने के बावजूद अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हलचल नहीं बढ़ा पाई है। ‘घूमर’ ने सोमवार को चौथे दिन महज 50 लाख रुपये का बिजनस किया है।
चार दिनों में फिल्म ने 3.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की मौजूदगी आर बाल्कि की इस फिल्म के लिए पहले से समस्या है, जबकि आगे ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के कारण इससे अब कोई भी उम्मीद लगाना बेमानी होगी।