CCSU Admission : LLB में प्रवेश के लिए आज से जमा हो रहे ब्लैंक ऑफर लेटर, इन बातों का रखें ध्यान

# ## Education Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज में संचालित बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी एवं एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में जो स्टूडेट प्रवेश लेना चाहते थे. लेकिन किसी कारण अभी तक उनका प्रवेश नहीं हो पाया है. ऐसे सभी स्टूडेंट के लिए ब्लैंक ऑफर लेटर के माध्यम से एडमिशन का सुनहरा अवसर है.

सीसीएसयू प्रवेश समन्वयक भूपेंद्र सिंह के अनुसार स्टूडेंट विश्वविद्यालय के मुख्य वेबसाइट अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद स्टूडेंट अपने आसपास के कॉलेज में जहा लॉ डिपार्टमेंट में सीट खाली है. वहां जाकर 25 से 27 अक्टूबर तक अपना ब्लैंक ऑफर लेटर जमा कर सकते हैं. जिसके अनुसार उन कॉलेजों द्वारा 28 से 30 अक्टूबर तक ऐसे सभी स्टूडेंट के ऑफर लेटर के अनुसार मेरिट बनाकर 31 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इस बात का रखें विशेष ध्यान
विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट से जो भी स्टूडेंट ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे. ऐसे सभी स्टूडेंट अपने मनचाहे कॉलेज का नाम लेटर में लिखकर संबंधित कॉलेज में जमा कर सकते हैं.हालांकि स्टूडेंट को इसमें सबसे ज्यादा ध्यान भी रखना पड़ता है. क्योंकि ऑफर लेटर का जो एक हिस्सा स्टूडेंट के पास रहता है. उसमें एक इंपॉर्टेंट नंबर लिखा होता है. अगर आपका नाम ब्लैंक ऑफर लेटर वाली मेरिट लिस्ट में आ जाएगा .तो आपका एडमिशन इस नंबर के आधार पर लॉक होगा. अगर आप अपना ब्लैंक ऑफर लेटर का आधा हिस्सा खो देते हैं. तो आपको एडमिशन नहीं मिल पाएगा. ऐसे में ब्लैंक ऑफर लेटर जमा करते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखें.अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.