राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आर्यकुल कालेज ऑफ एजुकेशन में अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को मतदाता दिवस पर संकल्प लेना चाहिए कि अपने मत का प्रयोग अवश्य और सही रूप में करेंगे उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जब मतदाताओं की संख्या का प्रतिशत कम होता है तब लोकतांत्रिक सरकार में सही व्यक्तियों का चुनाव नहीं हो पाता है क्योंकि मत प्रतिशत कम होने से कभी-कभी गलत व्यक्ति का भी चुनाव हो जाता है इसलिए भारत देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वह भारत में होने वाले किसी भी चुनाव में अपने मत का शत प्रतिशत प्रयोग करें और लोकतांत्रिक रूप से चुनी जाने वाली सरकार में अपनी सहभागिता निभाएं।
वहीं शिक्षा एवं पत्रकारिता विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं फिर भी कहीं ना कहीं कोई ना कोई कमी अवश्य रह जाती है जिसके कारण आज भी हम बहुत से चुनाव में 100% का संपूर्ण आंकड़ा पार करने में असमर्थ दिखते हैं इसलिए अगर देश में सही नेता का चुनाव करना है तो हम सभी लोगों को इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यह शपथ लेना चाहिए कि हम प्रत्येक चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपने और अपने पूरे परिवार अपने पड़ोसियों और अन्य लोगों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। कालेज के सहायक प्रो.डॉ.गौरव मिश्रा ने सभी को इस अवसर पर शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, डॉ.गौरव मिश्रा, डॉ.अब्दुल रब खान, दीप्ती सिंह, विनीता दीक्षित, अभिषेक राय, राजेश मौर्या, सुनील श्रीवास्तव, डिप्टी रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी आदि मौजूद रहे।