अब भागलपुर में जल्द ही एक और नया रेलवे स्टेशन बनाकर तैयार किया जाएगा. दरअसल पहले न्यू स्टेशन टेकानी में बनना था, लेकिन अब जिले से 12 किलोमीटर दूर जगदीशपुर में न्यू भागलपुर स्टेशन बनाकर तैयार किया जाएगा. न्यू भागलपुर स्टेशन व वर्तमान भागलपुर स्टेशन के सौंदर्यकरण के प्रोजेक्ट का कार्य उत्तर प्रदेश के एक कंपनी को मिला था. अब इसको लेकर मालदा डिविजिन के द्वारा लेटर भी भेजा गया है. अब डीपीआर बनाने का कार्य किया जाएगा. इसके बाद वहां कार्य शुरू किया जायेगा.
जगदीशपुर में बनेगा नया स्टेशन
इसको लेकर मालदा डिवीजन के अधिकारी से जब बात की गई, तो उन्होंने Local 18 को बताया कि भागलपुर स्टेशन में अब जगह नहीं है. इसलिए न्यू रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद की जा रही है, ताकि अब स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव न पड़े. इसलिए जगदीशपुर में नया रेलवे स्टेशन बनाकर तैयार करना है. बताया जा रहा है की एजेंसी की टीम जल्द ही भागलपुर आएगी दोनो जगहों को देखेगी. दरअसल पहले यह भागलपुर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर टेकानी में इसको बनाना था लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण जगदीशपुर में बनाया जाएगा.