पूर्व IAS नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे; राम मंदिर के नींव की न्यू डिजाइन को लेकर दो दिन होगी अहम बैठक

UP

(www.arya-tv.com)राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और पूर्व IAS नृपेंद्र मिश्रा बुधवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद रामलला के दर्शन किए। बता दें कि आगामी दो दिनों तक राम मंदिर की नई डिजाइन और निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ सर्किट हाउस में बैठक होगी। ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि नई डिजाइन के मुताबिक 50 फुट गहरा गड्ढे की खुदाई 15 जनवरी से जारी है।

बैठक में विशेषज्ञों के साथ नींव डिजाइन पर होगा मंथन

दो दिवसीय बैठक (21 व 22 जनवरी) में मंदिर निर्माण के दौरान इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल और नींव डिजाइन पर चर्चा होगी। इस बैठक में निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के अलावा IIT दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली आदि संस्थाओं के अलावा नेशनल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ शामिल होंगे। बैठक के लिए राम मंदिर का मॉडल बनाने वाले वास्तुकार आशीष सोमपुरा को भी बुलाया गया है।

चंपत राय बोले- 50 फुट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा

चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर के न्यू डिजाइन पर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं। शीघ्र ही राम मंदिर के नींव का निर्माण कार्य सभी के सामने आएगा। हिंदुस्तान के इंजीनियर और इंजीनियरिंग दुनिया में बहुत ही आगे है। इंजीनियरों ने राम मंदिर निर्माण के लिए चार विकल्प सोचकर पहले से ही रखे थे। अब जो हो रहा है, वह सबसे अच्छा और सर्वोत्कृष्ट हो रहा है। पहली पद्धति खंभों की पाइलिंग सितंबर माह में ही असफल हो चुकी है। राम मंदिर की आयु 1000 साल से अधिक रहे, इस पर हिंदुस्तान के 9 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के टॉप इंजीनियर काम कर रहे हैं। नींव के लिए मिर्जापुर के स्पेशल पत्थरों का इस्तेमाल होगा और फिर इसके ऊपर मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। चंपत राय ने दावा किया कि 39 माह में मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है।