बिजली के बिल में अब नहीं होगी गड़बड़ी, आप खुद बना पाएंगे अपना बिल, जानें तरीका

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) पश्चिममाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अभी तक देखा जाता था कि समय पर बिल न मिलाना, गलत बिल या फिर बढ़े हुए बिल को लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती थी. वह बार-बार विभाग के चक्कर भी काटते थे. लेकिन अब मोबाइल का बेहतर उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को परेशान होना नहीं पड़ेगा. वह खुद ही अपना बिजली का बिल जेनरेट करते हुए उसको ऑनलाइन ही जमा भी कर सकते हैं.

मेरठ नगरीय विद्युत वितरण अधीक्षण अभियंता इं. राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा यह ऐप तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे ही बिजली का बिल जनरेट कर पाएंगे. उन्होंने बताया इसके लिए उपभोक्ताओं को कंज्यूमर ऐप डाउनलोड करना होगा जैसे यह ऐप डाउनलोड होगा उसके बाद इसमें अलग-अलग ऑप्शन होंगे उसमें से सेल्लफजेनरेट ऑप्शन का चयन करते हुए उपभोक्ता आगे बढ़ सकते हैं. उसके बाद आगे की प्रक्रिया में उनका पूरा विवरण आ जाएगा. फिर वह बिजली रीडिंग,किलोवाट डालते हुए अपने बिल को जनरेट कर पाएंगे.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
अधीक्षण अभियंता यह भी कहते हैं की शासन द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह जो सुविधा प्रदान की गई है. इसका उपभोक्ता दुरुपयोग ना करें. इसको लेकर विभाग द्वारा नजर भी रखी जाएगी. जो भी उपभोक्ता खुद बिल जनरेट करके जमा करेंगे. उन सभी की समय-समय पर बिल की निगरानी के लिए निरीक्षण किया जाएगा. अगर कोई भी उपभोक्ता गलत रीडिंग के आधार पर बिल जमा करते हुए पाया जाएगा. तो उस पर डेढ़ गुना जुर्माना भी लगाया जाएगा.

उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत
बताते चलें कि कंज्यूमर ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद की आगे की पूरी प्रक्रिया इसमें आपको ऑप्शन के तौर पर दिखाई देंगी. जब आप सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर देंगे तो उसके 48 घंटे के अंदर आपका बिल जनरेट हो जाएगा. उसको आप ऑनलाइन ही जमा कर सकेंगे.