कानपुर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर एग्जाम के लिए जारी किया शेड्यूल, यहां देखें डिटेल्स

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर विश्वविद्यालय की ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इस बार परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा खास शेड्यूल तैयार किया गया है जिसमें रविवार को भी परीक्षाएं कराई जा रही हैं. साथ ही परीक्षा के समय को भी कम किया गया है. अब 2 घंटे में सब्जेक्टिव पेपर को हल करने का टाइम दिया गया है. कानपुर विश्वविद्यालय से जुड़े लगभग सात जनपदों के 617 महाविद्यालय के लगभग 5 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे

इससे पहले सेमेस्टर एग्जाम हर साल 3 घंटे का होता है लेकिन इस बार परीक्षा में बदलाव किया गया है. इस बार 2 घंटे का पेपर होगा जो सब्जेक्टिव होगा. तीन पालियो में परीक्षा कराई जाएगी और संडे के दिन भी इस बार परीक्षाएं रखी जा रही हैं क्योंकि जल्द से जल्द परीक्षाएं खत्म करनी है. ताकि जल्द रिजल्ट आ सके और जो सत्र लेट हो चुके हैं. वह समय से पूरे हो सके. साथ ही समय से अगला सत्र भी शुरू किया जा सके.

जनवरी से शुरू होगा अगला सेमेस्टर
परीक्षाएं होने के बाद जनवरी से अगला सेमेस्टर शुरू होगा इसके लिए भी अभी से तैयारी कर ली गई है. उसके पहले ही परीक्षा के परिणाम भी घोषित करने की कानपुर विश्वविद्यालय ने तैयारी की है. परीक्षा कंप्लीट होने के 15 दिन के अंदर परिणाम घोषित करने का भी विश्वविद्यालय तैयारी कर रहा है. वहीं कानपुर विश्वविद्यालय में कैंपस में संचालित हो रहे विभागों में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. यह परीक्षा भी तीन पालियो में हो रही है. परीक्षा के शेड्यूल को विश्वविद्यालय की वेबसाइट में डाल दिया गया है. छात्र  वहां से अपनी परीक्षाओं के शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं.