हरियाणा CM मनोहर लाल के गांव में दो टीचरों को लॉरेंस गैंग की धमकी, स्कूल में नहीं हुई पढ़ाई

National

(www.arya-tv.com) सीएम मनोहर लाल के पैतृक गांव बनियानी में दो शिक्षकों को लारेंस विश्नोई गैंग से धमकी भरी कॉल आई है। इसके बाद मंगलवार को सरकारी स्कूल में पढाई नहीं हुई। स्कूल के सभी शिक्षकों ने इस घटना का विरोध किया है और धमकी देने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

शिक्षकों न यह मांग भी उठाई कि दोनों टीचरों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी जितेंद्र खत्री मंगलवार को स्कूल पहुंचीं। उन्होंने स्कूल के स्टाफ को आश्वासन दिया कि इस मामले की विभागीय जांच भी करवाई जाएगी।दरअसल शहर के सेक्टर-14 निवासी विराट शास्त्री बनियानी गांव में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है।

उनके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई। उस समय वह घर पर सो रहे थे। कॉल करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि स्कूल में उनका व्यवहार ठीक नहीं है, उन्हें जल्दी ही मार दिया जाएगा। फिर धमकी देकर फोन काट दिया। वहीं जब उस नंबर पर दोबारा से कॉल करने की कोशिश की तो नहीं मिला।

एनकाउंटर करने की धमकी दी

उसके बाद ट्रूकॉलर पर वह नंबर चेक किया तो अरविंद कनाजारिया का नाम आया। इसके बाद फिर से कॉल आई, जो उन्होंने नहीं उठाई। बार-बार कॉल आने के बाद जब कॉल उठाई तो धमकी देते हुए सामने वाले ने कहा कि कॉल नहीं उठाने से वह बचने वाले नहीं है।

कॉल करने वाले ने एनकाउंटर करने की धमकी दी। जब उन्होंने इस धमकी भरी कॉल के बारे में स्कूल के दूसरे टीचरों से बातचीत की तो पता चला कि गणित की शिक्षिका उर्मिला को भी ऐसी ही जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया था।

खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का मेंबर बताया

कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का मेंबर बताया और जान से मारने की धमकी दी। विराट शास्त्री ने मामले की शिकायत अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में दी। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया था।