अब बिना फोन के कर सकेंगे कॉलिंग Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट ग्लास

Technology

(www.arya-tv.com) पिछले दिनों सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने अपना Smart Glass लॉन्च किया था जिसे लगाकर यूजर्स कॉलिंग, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते हैं. वहीं अब इसे टक्कर देने के लिए Xiaomi ने भी अपना Smart Glass पेश कर दिया है. इस Smart Glass में आपको कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी. सबसे खास बात है कि इसे लगाकर आप कॉलिंग का मजा ले सकते हैं. इतना ही नहीं, वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है. यानि आप बिना फोन का इस्तेमाल किए ही फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं Xiaomi Smart Glass के बारे में डिटेल से

Xiaomi Smart Glass: कीमत

Xiaomi Smart Glass को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है लेकिन अभी इसकी कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, यह स्पष्ट है​ कि Xiaomi Smart Glass सबसे पहले चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.

Xiaomi Smart Glass: जानें क्या है इसमें खास?

Xiaomi Smart Glass में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है. यह डिवाइस रिलेटिवली कनवेंशनल डिजाइन को सपोर्ट करता है और इसमें एआर फीचर के साथ मोनोक्रोम माइक्रो एलईडी डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि ‘माइक्रो एलईडी डिस्प्ले अधिक कॉम्पेक्ट डिस्प्ले के साथ स्क्रीन इंटीग्रेशन को आसान बनाता हे. यह स्मार्ट ग्लास बेहद हैंडी है और इसमें यूजर्स को लाइव ट्रांसलेशन, रियल टाइम नेविगेशन और नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी.’

इतना ही नहीं Xiaomi Smart Glass की खासियत है कि इसे स्मार्टफोन के बिना भी उपयोग किया जा सकता है. यह स्मार्ट ग्लास एंड्राइड ओएस पर आधारित है और इसे क्वाड कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है. इसमें आपको फोटोग्राफी और वीडियो के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा. इसका वजन मात्र 51 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 और वाईफाई सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.