मेरठ में फैल रहा बुखार का वायरस, सर्वे के दौरान मिले 268 रोगी

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) बदलते मौसम के साथ ही मेरठ में बुखार के मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। अस्‍पतालों में लगी मरीजों की कतारें देख अधिकारियों के भी पसीने छूट रहे हैं। सरकारी अस्‍पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, कोरोना के बाद वायरल बुखार फैलने से लोगों में घबराहट भी बढ़ गई है। वहीं मेरठ का एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां पर अब तक 1500 घरों के सर्वे में 268 बुखार के मरीज मिले हैं। इनके सैंपल डेंगू जांच के लिए भी भेजा गया है। वहीं नई बीमारी की भी जांच हो रही है।

जागरण संवादाता के अनुसार कोरोना की संभावित तीसरी लहर व डेंगू के प्रकोप के चलते सीएचसी स्तर पर चल रहे सर्वे अभियान में अब तक 1500 घरों के सर्वे में बुखार के 268 रोगी निकले हैं। जबकि अस्सा गांव में एक बच्चा डेंगू से पीड़ित मिला है, जो उपचाराधीन है।

मौसम के बदलाव के चलते लोग वायरल फीवर-नजला-खांसी आदि सामान्य रोगों की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर व डेंगू के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर व देहात में सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें सीएचसी की टीमें घर-घर जाकर जांच कर रही है। मंगलवार को 1500 घरों में जांच की गई। जिनमें 50 लोग बुखार के मिले। जबकि गत दिवस तीन दिन में 218 मरीज बुखार के मिले थे।

मवाना में डेंगू के मिले दो रोगी

सर्वे टीम प्रभारी बीएमसी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सीएचसी पर कोरोना के टीकाकरण चल रहा है। टीके लगने के बाद बुखार आ जाता है। देवेंद्र कुमार ने बताया कि बहसूमा के गांव अस्सा में आर्यन नाम का बालक डेंगू से पीड़ित मिला है। जिसका स्वजन द्वारा चिकित्सक के यहां उपचार कराया जा रहा है। दूसरा बच्चा रहावती में डेंगू ग्रस्त मिला था। दोनों का ही स्वजन द्वारा उपचार कराया जा रहा है।