फिल्मी हस्तियों की रामलीला का कानून मंत्री बृजेश पाठक ने किया भूमिपूजन

UP

(www.arya-tv.com)अयोध्या में संतों के विरोध के बीच 6 से 15 अक्टूबर तक होने वाली फिल्मी हस्तियों की रामलीला का भूमिपूजन लक्ष्मण किला के मैदान पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कियाl संतों का कहना है कि उनका विरोध रामलीला को लेकर नहीं बल्कि उसके मंचन के तरीके को लेकर हैl

हम शराब पीने और मांस खाने वाले कलाकारों का विरोध कर रहे हैं

अयोध्या की रामलीला में फिल्मी हस्तियों के शामिल होने पर संत समाज को नाराजगी है।संत समाज का कहना है की अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं देगी तो 17 सितंबर को संत समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर फिल्मी हस्तियों की रामलीला का विरोध दर्ज कर आएगा। बड़ा भक्तमाल मंदिर में मंगलवार को संतों की एक बैठक फिल्मी हस्तियों की रामलीला के विरोध में की गई। इस बैठक में बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास ने कहा कि अयोध्या की रामलीला के नाम पर भद्दा प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम शराब और मांस खाने वाले कलाकारों का विरोध कर रहे हैं।

मंच पर नारद ने मुगलिया शेरवानी व नागरिया जूता पहन रखा था जो उनकी वेशभूषा नहीं

महंत अवधेश दास ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या की रामलीला में मंच पर नारद ने मुगलिया शेरवानी व नागरिया जूता पहन रखा था जो नारद की वेशभूषा रही ही नहीं है।अयोध्या मर्यादित नगरी है यहां इस तरह की रामलीला नहीं चलेगी और इसका विरोध होगा।अयोध्या में उपासना,साधना मर्यादा,सनातन की रामलीला होनी चाहिए न की फिल्मी हस्तियों की रामलीला।क्योंकि फिल्मी दुनिया के लोग धर्म का सत्यानाश कर रहे हैं।

रामलीला का विरोध नहीं है बल्कि रामलीला के उपहास का विरोध

वही व्याख्या कथा व्यास पवन शास्त्री का कहना है कि रामलीला का स्वरूप नहीं बिगाड़ा जाए। सरकार अगर हमारे आराध्य के चरित्र की परिभाषा तय करे तो यह उचित नहीं है और अयोध्या का संत इसको पसंद नही करेगा। जानकीघाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण ने भी फिल्मी हस्तियों की वर्चुअल रामलीला का विरोध किया।उन्होंने कहा कि रामलीला का विरोध नहीं है बल्कि रामलीला के उपहास का विरोध है।रामानंद सागर की रामलीला को आज भी पसंद किया जा रहा है। अपात्र लोगों को रामलीला का पात्र बनाये जाने का विरोध है। संतो की बैठक में रघुंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के प्रमुख महंत दलीप दास त्यागी, नागा रामलखन दास,वरुण दास रामायणी,संत कविराज कबीर सहित कई संत -महंत शामिल हुए ।
लक्ष्मण किला में 6 अक्टूबर को अयोध्या की रामलीला शुरू होगी

अयोध्या में 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक फिल्मी हस्तियों की अयोध्या की रामलीला शुरू हो रही है। जिसका मंगलवार को लक्ष्मण किला में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने भूमि पूजन किया है।लक्ष्मण किला में 6 अक्टूबर को अयोध्या की रामलीला शुरू होगी जिसमें फिल्मी कलाकारों में से बीजेपी के दिल्ली राज्य के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अभिनेता मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे। भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे।सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे। शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे। असरानी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे। रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण की किरदार में नजर आएंगे और शीबा खान मंदोदरी के रुप में नजर आएंगींl इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह लक्ष्मण किला के महंत मैथिलीरमण शरण,हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास,विधायक वेदप्रकाश गुप्त हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास,भाजपा नेताओं में विशाल मिश्र,विवेक मिश्र व विनोद मिश्र आदि मौजूद रहेl रामलीला के कलाकारों में सत्य प्रकाश राणा ,सुभाष मलिक, कैप्टन राजमाथुर, राजकुमार बैसोया ,पृथ्वी सिंह ,अजय बजाड़ दिनेश फुलारा,गणेश चंद्र जोशी अनिल गोटे वाला मौजूद थे।

बंदूकों के बल पर दहशत फैलाकर हुकूमत करना ठीक नहीं

फिल्मी कलाकार रजा मुराद ने उन संतो को दो टूक जवाब दिया है जो इस फिल्मी रामलीला का विरोध कर रहे हैं।रजा मुराद का कहना है कि प्रजातंत्र में हर किसी को विरोध करने का अधिकार है।अगर वह विरोध कर रहे हैं तो कर सकते हैं।रजा मुराद ने तालिबान सरकार और भारत में तालिबान के समर्थकों पर जुबानी हमला किया है।रजा मुराद ने कहा हुकूमत करना है तो जनता के दिनों में हुकूमत कीजिए। बंदूकों के बल पर दहशत फैलाकर हुकूमत करना ठीक नहीं है।बिना नाम लिए तालिबान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आप बंदूक के बल व खौफ से हुकूमत कर रहे हैं। दुनिया के किसी देश में जहां खौफ और बंदूक के बल पर हुकूमत की जाती है मैं उसका हामी नहीं हूं।