अब हनुमान जी भी भरेंगे भूखों का पेट, करेंगे कम्युनिटी ​किचन की सहायता!

# ## Lucknow
  • अब हनुमान जी भी भरेंगे भूखों का पेट, करेंगे कम्युनिटी ​किचन की सहायता!
  • मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि ई.भंडारा से जुड़े लोग,कम्युनि​टी किचन के माध्यम से करें भण्डारा

(www.arya-tv.com)जैसा कि सब को पता है कि कोरोना संक्रमण काल में तमाम ऐसे जरूरतमंदों को नगर निगम द्वारा संचालित कम्युनिटी ​किचन की तरफ से लंच पैकेट व राशन उपतब्ध कराया जाता है जिनके न तो खाने के पैसा है और न ही आजीविका का कोई साधन। ऐसे में शासन के​ निर्देश पर नगर निगम द्वारा कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा हैं। जिसमें शहर के लोग भी दिल खोल कर सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में शहर ही महापौर ने इस बार आने वाले बड़ा मंगल पर समाजसेवियों और अन्य लोगों से ई-भंडारा, मंगलमान पर रजिस्टर कर भंडारा सामग्री पास की कम्युनिटी किचन को करें दान करने की अपील की है।

मंगलमान अभियान की जानकारी देते हुए अभियान के संयोजक डॉ. राम कुमार ने बताया कि मंगल का मान बढ़ाने वाले मंगल के आयोजनों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ कर परंपरा को अधिक सुदृढ़, सशक्त, प्रभावी बनाते हुए इसके ध्वजवाहकों को एक सूत्र में पिरो कर बड़े मंगल के मंगल भाव को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए गतवर्ष लखनऊ के अनेको गणमान्य व्यक्तियों के मार्गदर्शन एवं नगर निगम लखनऊ की मा0 महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी के संरक्षण में मंगलमान अभियान को शुभारम्भ किया गया था।

महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने वार्ता में बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विशेष परिस्थितियों के चलते २०२० के ज्येष्ठ के मंगलो का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। आज की आवश्यकता हर मंगल को बड़ा मंगल और हर दिन को मंगल करने की है। परन्तु लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टैन्सिंग के दिशा-निर्देशों के परिपेक्ष्य में परंपरागत स्वरुप में भंडारों का आयोजन अत्यंत ही दुरूह कार्य है। बड़े मंगलों का लखनऊ में अपना ही महत्व है। नगर निगम के द्वारा सभी ज़ोन्स में चलाये जा रहे कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरुरत मंदो तक भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अनेको सामाजिक धार्मिक संस्थाए भी आपदा की इस घडी में सरकारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए यथासंभव प्रयास कर रही है। वर्तमान कठिन समय मे नगर निगम द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन के साथ ही अन्य विभागों की कम्युनिटी किचेन के साथ ही सेवा भारती की कम्युनिटी किचन लखनऊ में गरीब लोगों की सेवा में अद्भुत कार्य कर ‘लखनऊ में कोई भूखा न सोए’ इस संकल्प को साकार करने में दिन रात प्रयत्न कर रहे है।

किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ राम कुमार तिवारी से 9415755950 अथवा ई-मेल mangalmanlko@gmail.com पर संपर्क कर सकते है। आयोजकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जो पूर्णतः निःशुल्क है। आयोजन की तिथि से कम से कम ३ दिन पूर्व में पंजीकरण आवश्यक है। आयोजक द्वारा ई-भंडारा का अनुरोध प्राप्त होते ही मंगलमान की और से एक सेवाभावी कार्यकर्त्ता जिसे ई-भंडारा कोऑर्डिनेटर कहते है आयोजक के साथ जुड़ जायेगा। इसकी भूमिका कदम दर कदम सहयोगी की होगी जो आयोजक के साथ मिलकर ई-भंडारे के सफल आयोजन को सुनिश्चित करेगा। उनके द्वारा प्रदान किया गया प्रसाद नगर निगम की देखरेख में नगर निगम एवं सहयोगी संस्थाओं के समन्यवय से जरूरतमंद लोगो के मध्य वितरित करा दिया जायेगा।

इस अवसर पर मंगलमान अभियान से जुड़े राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष डॉ हरमेश चौहान, आर्ट ऑफ़ लिविंग से गणेश ताम्रकार, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार सुरेश सिंह, पतंजलि योगपीठ से शेषनाथ सिंह, भारत विकास परिषद् से इं आर पी सिंह, अभिषेक, सेवा भारती से दिनेश, बृजेश पांडेय, धीरज भरद्वाज, आलोक दीक्षित, डॉ अनूप मिश्र, अनुज जी, एम पी दीक्षित, पंकज मिश्रा, राम किशोर गुप्ता, चंद्र शेखर आज़ाद, नवीन पांडेय, अखंड जी, डॉ पंकज, प्रख्यात शिक्षक अरविन्द शुक्ल, विशाल अग्रवाल, नवल, श्याम बाबू, विश्वजीत सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, पत्रकार सतीश जी, धर्म जागरण समन्यवय से राम शब्द पांडेय जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।