होम्यौपैथिक निदेशक की नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप!

Lucknow
  • होम्यौपैथिक निदेशक की नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप!

(www.arya-tv.com)वैसे तो योगी जी के राज में कोई भी भ्रष्ट अफसर टिक नहीं पाया है। पर कभी—कभी जुगाड़ लगाकर कुछ लोग मुख्यमंत्री से बच—बचा कर अपना करिश्मा दिखाने में कामयाब हो जाते हैं इसी कड़ी में अभी ताजा मामला उ.प्र.होम्यौपै​थिक निदेशक की कुर्सी के लिए सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश होम्योपैथी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष केके सिंह ने वरिष्ठ आई.ए.एस.प्रशांत त्रिवेदी पर डॉ.मनोज यादव को निदेशक बनाने के लिए संस्तुति करने का आरोप लगाया है जबकि वरिष्ठा के आधार पर इसी विभाग के प्राचार्य अरविंद कुमार वर्मा को इस पद के लिए चयन के लिए भेजा जाना है।

केके सिंह ने होम्यौपैथिक अस्पताल के सामने आकर स्वयं इस मामले की जांच माननीय मुख्यमंत्री से कराने की गुहार लगायी है। साथ ही मीडिया से यह भी बताया ​है कि डॉ.मनोज यादव पूर्व आई.ए.एस.के पुत्र हैं इसलिए इस मामले में इस तरह का भेदभाव हो रहा है जब​कि वरिष्ठा के आधार पर डॉ.वर्मा चयन किया जाना चाहिए। केके सिंह की माने तो डॉ.मनोज का अनुभव डॉ.वर्मा से 9 वर्ष कम है तो किस हिसाब से डॉ.मनोज को निदेशक के लिए चयन किया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस मामले को स्वयं संज्ञान लेते हुए सही ढंग से वरिष्ठा के आधार पर चयन किया जाना चाहिए। क्योंकि उ.प्र.होम्योपैथी के निदेशक का पद बहुत ही महत्वपूर्ण है।