अमिताभ बच्चन ने मां की याद में गाया गाना

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘मदर्स डे’ पर खास अंदाज में अपनी मां तेजी बच्चन को याद किया। रविवार की रात उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक गीत ‘मेरी रोटी की गोलाई मां’ के माध्यम से मां से जुड़ी अपनी भावनाएं बताईं। इस वीडियो को बच्चन परिवार की पुरानी तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया। जिनमें से अधिकतर में तेजी बच्चन नजर आ रही हैं।

इस गीत को खुद अमिताभ ने अपनी आवाज में गाया है। वहीं इसके लेखक पुनीत शर्मा और संगीतकार अनुज गर्ग हैं। इसके विजुअल्स अमिताभ बच्चन के निजी संग्रह और बिनानी सीमेंट के साल 2013 में बनाए गए विज्ञापन ‘पैरेंटल लव’ से लिए गए हैं। इसके ओरिजनल वर्जन का डायरेक्शन शूजित सरकार और उनकी टीम ने किया था, वही रीक्रिएट ईएफ बुशरा ने किया है।

अमिताभ बच्चन के गाये गीत की पंक्तियां…

‘मेरी रोटी की गोलाई मां, मेरे सच की सब सच्चाई मां
स्वेटर वाली बुनाई मां, छांव से ज्यादा ठंडी
कांच पर लगी बिंदी, डर लगता है जब रोती है मां
ना होने पर भी होती है मां, लोरी जैसी कोमल
मैं बच्चा वो आंगन, मेरी आंखों में भर आई मां…
मेरी रोटी की गोलाई मां, मेरी रोटी की गोलाई मां’