अब 11 सिंतबर से एक लाख लोगो को प्रतिदिन लगेगा कोरोनारोधी टीका

Health /Sanitation UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) Covid Vaccination in Varanasi  जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने डेंगू, वायरल फीवर, टाइफाइड व मलेरिया की इलाज व्यवस्था की गुरुवार रात समीक्षा की। कैंप कार्यालय पर आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने कहा, बड़ी संख्या में वायरल फीवर, टाइफाइड तथा मलेरिया से लोग पीड़ित हो रहे हैं ऐसे मरीजों की मानिटरिंग कोविड-19 की तर्ज पर की जाए। इसके लिए कोविड कमांड कंट्रोल रूम से 10 सितंबर से ही अभियान शुरू कराया जाए। कोविड वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति व लक्ष्य से पीछे होने पर नाराजगी जताते हुए 30 सितंबर तक सौ फीसद टीकाकरण की कार्य योजना मांगी। साथ ही 11 सितंबर से 20 दिनों के अंदर बचे हुए 11 लाख लोगों को प्रतिदिन एक लाख के हिसाब से वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

वायरल, टाइफाइड आदि से जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं ऐसे ब्लैक स्पाट चिन्हित करते हुए वहां नगर निगम, पंचायती राज तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संयुक्त रुप से अपना उत्तरदायित्व निभाए। उन्होंने अधिक से अधिक टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर देते हुए सरकारी तथा निजी अस्पतालों से भी आंकड़े इकट्ठे करने का निर्देश दिया। वहीं मुख्यमंत्री के गोद लिए सीएचसी हाथी बाजार के नए भवन के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए इसे हर हाल में 31 अक्टूबर तक शुरू कराने का निर्देश दिया। जनपद में पर्याप्त नेत्र रोग सर्जन के बावजूद कैटरेक्ट के आपरेशन सरकारी अस्पतालों में बहुत कम संख्या में किए गए। इस पर उन्होंने निर्देशित किया कि सेवापुरी में मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित करने के लिए कैंप लगाया जाए। अक्टूबर में सभी चिन्हित मरीजों का ऑपरेशन कानपुर ले जाकर सरकारी खर्चे पर कराया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह समेत अधिकारी थे।

आज 135 केंद्रों पर लगेगा टीका

टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार, 10 सितंबर को जनपद के 135 केंद्रों पर सत्र आयोजित होंगे। इसके लिए सुबह आठ बजे से कोविन पोर्टल पर स्लाट खोले जाएंगे और दस बजे से टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 81, शहरी क्षेत्र के 43, नौ वर्कप्लेस, एक-एक महिला व अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र तथा राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चौकाघाट, एसवीएम हास्पिटल भेलूपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में सिर्फ दूसरी डोज का टीका लगाया जाएगा।